डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Amway India के 550 करोड़ रुपये की लागत से देश में निर्मित पहले विनिर्माण संयंत्र में उत्पादन शुरू हो गया है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, जयललिता ने सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इस संयंत्र का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक उपकरणों, विश्वस्तरीय प्रोसेसिंग और गुणवत्ता मानकों वाले इस संयंत्र पर 550 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
यह एमवे का ऐसा तीसरा प्लांट है, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर खोला गया जहां एमवे ने संयंत्र में निवेश किया है।इससे पहले चीन और वियतनाम मे ऐम-वे का प्लांट लगाया गया था। इसके साथ ही एमवे का भारत मे पहला प्लांट है, जिसकी शुरुआत तामिलनाडु से कि है। यह भारत के उन कुछ चुनिंदा संयंत्र में शामिल हो गया है जिसे पर्यावरण एवं डिजाइन की दक्षता के लिए एलईईडी गोल्ड सर्टिफिकेशन हासिल है।
Amway Indiaके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशु बुद्धराजा ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के एसआईपीसीओटी के साथ वर्ष 2012 में करीब 300 करोड़ रुपए के करार किए गए थे और उसके बाद निलाकोट्टाई में 50 एकड़ जमीन अधिग्रहित किया गया लेकिन बाद में निवेश को संशोधित कर 550 करोड़ रुपए कर दिया गया। जंहा से भारत के तमाम बजा़रो मे एमवे के ब्यूटी प्रोडक्ट सप्लाई किए जाऐंगे।इससे पहले चीन और वियतनाम मे ऐम-वे का प्लांट लगाया गया था। इसके साथ ही एमवे का भारत मे पहला प्लांट है, जिसकी शुरुआत तामिलनाडु से कि है।
Amway, के अध्यक्ष डौग डीवस, ने बताया कि इस प्लांट को मेक इन इंडिया मेक फाॅर इंडिया को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। साथ ही एमवे इंडिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष,अफ्रीका,भारत, समीर बहल ने कहा है कि, एमवे डायरेक्ट सेलिंग देशभर मे फैला देना चाहता है, साथ ही अपने माध्यम से महिलाओ को भी सक्षम बनाना चाहते है और डायरेक्ट सेलिंग मे हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार साल 2012 मे एमवे इंडिया ने तामिलनाडु सरकार को समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए 300 करोड कि लागत से तामिलनाडु के निलाकोटाई जिले मे पचास एकड जमीन कि खरीद कि थी। जिसे गत वर्ष 2015 मे साढ़े पांच सौ करोड रुपए के लिय संशोधित किया था।
इसके साथ ही कंपनी के सीईओ,अंशु बुद्राजा ने बताया है कि एमवे देशभर मे आठ सौ करोड से अधिक का निवेश करेगा, जिससे देशभर के बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही वर्तमान मे कंपनी ने 550,000 से अधिक एमवे मे व्यपार कर रहे मालिको और वितरको के आय के सो्रत के अवसर दिए है।
अंशु बुद्धराजा ने यह भी कहा है कि एमवे अपने उत्पाद का विस्तार वर्ष 2016 मे देश मे दस से अधिक नए उत्पाद को भारत के विभिन्न बाज़ारो मे उतारने कि योजना बना रहा है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply