MLM NEWS: बच्चो के मनोबल और मनोरंजन के लिए Amway Opportunity Foundation, Amway India ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हूऐ नन्हे Chitrakaar प्रतियोगिता का जायजा लिया। इस चित्रकारी मे कई स्कूलो के छात्रों ने भाग लिया था। 4 से 7 साल के बच्चो को वन्य जीवन और पर्यावरण विषय दिया था और 8 से 12 साल तक के बच्चो को ‘diet for good nutrition” विषय के लिए वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।Amway Opportunity Foundation, Amway India ने चित्रकला का आयोजन करने मुख्य मकसद था, बच्चों को स्वस्थ खाने की आदतों को विकसित कर सकते हैं और पौष्टिक भोजन के बारे में बच्चों के बीच जागरूकता पैदा कर सके। इस चित्रकारी प्रतियोगिता मे Amway Business Owners के 90 से ज्यादा बच्चो ने भाग लिया था।
आयोजन के दौरान Amway India के पूर्व Vice President, Diptarag Bhattacharjee, ने कहा हमने इसकी बुनियाद पांच साल पहले इसलिए रखी थी, ताकी गरीब तबके के बच्चे स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके साथ ही स्वस्थ खान-खाने की आदतों के बारे में बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करने का फैसला किया है। उन्होने यह भी कहा कि पल्ली उन्नयन सेवा समिति के सहयोग से चित्रकला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन को सबके सामने लाने और सामान्य बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए मंच प्रदान मिल जाएगा।
चित्रकारी प्रतियोगिता के अवसर पर जिला भुवनेश्वर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त SK Das, ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत की। चित्रकार 2014 के प्रतिभागियों को नन्हे चित्रकार को Amway Opportunity Foundation की तरफ से प्रमाण पत्र दिऐ और चित्रकारी के विजेताओ को पुरस्कार भी प्रदान किए। नन्हे चित्रकार चित्रकला प्रतियोगिता Amway India ने भारत की सामाजिक जिम्मेदारी विंग के तहत देश भर में मौजूद Amway की फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply