William Scott Pinckney को पिछले महीने कंपनी के खिलाफ दायर एक आपराधिक मामले के सिलसिले में आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
अमेरिका स्थित direct-selling प्रमुख Amway President Doug DeVos ने Pinckney की रिहाई के लिए मोदी सरकार के हस्तक्षेप की मांग की है।
कंपनी भविष्य में इस तरह की गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत में direct sellers के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश चाहती है।
गिरफ्तारी के बाद कुरनूल जिले की एक अदालत ने Pinckney को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और साथ ही राज्य में नौ आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ा।
DeVos ने वीडियो संदेश के जरिऐ भारतीय बाजार के लिए कहा कि “हम समझते है कि नई दिल्ली में नई Union government ने पुलिस कार्रवाई में कोई भूमिका नहीं निभाई है। और हम उम्मीद करते है Pinckney को जल्द रिहाई दिलाने में वह मदद करेगी ताकि Pinckney जल्द से जल्द और सुरक्षित अपने परिवार में लौट सके।
उन्होंने आगे कहा, “हमने इस स्थिति को हल करने और भारत की निवेश क्षमता में विश्वास बहाल किऐ जाने में हमारी मदद करने के लिए केन्द्र सरकार से पूछा है।
गिरफ्तारी की निंदा करते हुए DeVos ने कहा, “हम पूरी तरह से भारत में अधिकारियों से सभी जांच और अनुरोध के साथ सहयोग कर रहे हैं।
पिछले साल Pinckney समेत कंपनी के दो निदेशकों को Kerala Police ने Prize Chits and Money Circulation Schemes (Banning) Act, 1978 के तहत वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था।
मामले पर Indian Direct Selling Association ने सरकार से अनुरोध किया है कि अधिनियम में pyramid marketing schemes की परिभाषा को ड़ाला जाऐ ताकि उत्पाद आधारित पैसा परिसंचरण योजना की पहचान हो सके और direct selling और उनके incentive structure को कारोबार से अलग किया जा सके।
उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके अलावा DeVos ने कहा”चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बावजूद, हम भारत में कारोबार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हमारा भारत में तमिलनाडु सहित नऐ $100 million manufacturing facility मे निवेश करना जारी रहेगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply