जम्मू। प्रत्यक्ष बिक्री एफएमसीजी कंपनी एमवे इंडिया तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड विनिर्माण प्लांट लगाने जा रही है। एमवे इंडिया के रीजनल हेड जी एस चीमा ने कहा कि हम भारतीय बाजार में अपने उत्पादों को पूरा करने के लिए तमिलनाडु में पहला ग्रीनफील्ड विनिर्माण प्लांट लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में लगाए जा रहे प्लांट से 2015 से प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। चीमा का कहना है कि तमिलनाडु में प्लांट लगाने का फैसला कंपनी का भारत में बढ़ते प्रोडक्ट्स की मांग को लेकर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्लांट लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है। और प्लांट लगाने के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार करके तमिलनाडु सरकार के पास भेज दिया गया है। यहां लगने वाला प्लांट ग्रीन इनवारमेंट और प्रदूषण रहित हाई टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसके लिए पहले ही एक बड़ा कंस्ट्रक्शन ग्रुप द्वारा को कंपनी के कंस्ट्रक्शन को देखकर सम्मानित किया गया है। कंपनी ने यहां के प्लांट से 1.2 अरब गोलियां और सॉफ्ट ड्रिंक्स न्यूट्रीलाइट सप्लीमेंट्स निर्माण करेगी। इसके अलावा टूथपेस्ट और अन्य प्रोडक्ट्स भी तैयार किए जाएंगे।
चीमा का कहना है कि कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। कंपनी ने साल 2012 में 2288 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो कि 7 फीसदी सालाना ग्रोथ के आंकड़े को छूआ था। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,130 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। भारत में प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग का कारोबार 22 फीसदी तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2013 में महिलाओं के हैल्थ के लिए न्यूट्रीलाइट ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे।
चीमा की मानें तो बदलती जीवन शैली को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कामकाजी और गृहणियों के लिए कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इसके अलावा महिलाओं के सौंदर्य श्रेणी में कंपनी ने ‘Renewing Peel’ और ‘Youth Xtend’ सुपर प्रीमियम ब्रांड के प्रोडक्ट्स बाजार में लेकर आया है।
दरअसल एमवे इंडिया देश के अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। कंपनी ने भारत में 151 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। देश भर में कंपनी के 135 कार्यालय हैं, जबकि 55 शहरों में कंपनी के गोदाम हैं। जिसके जरिए कंपनी अपने डिलेवरी नेटवर्क को 4000 से अधिक शहरों और कस्बों तक कवर किया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply