एक बार फिर एंजिल एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी धोखेधडी के मामले मे जांच मे धिरती नजर आ रही है। कंपनी पर 12 करोड रुपए हडपे जाने के मामले मे छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चूकी है।
गिरफ्तार किए गऐ आरोपियो की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर मियांजी टोला निवासी मो. सज्जाद, पश्चिम बंगाल के हुगली जिला निवासी आग्धा सेन एवं समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र निवासी हरेंद्र सिंह हरि अन्य के रुप मे की गई है।
मिली जानकारी के अनुसारवर्ष 2012 मे एंजिल एग्रीटेक लिमिटेड,नामक नाॅन बैंकिंग कंपनी ने पश्चिम बंगाल, कोलकाता के तेघडा बाजार स्टेशन रोड स्थित नजदीक रहने वाले नंद किशोर सिंह नामक शख्स के मकान में अपना कार्यालय खोला। कुछ दिन गुजर जाने के बाद कंपनी ने पैसे वसूली के लिए एक अन्य व्यक्ति मो. सज्जाद को रखा, जो की दैनिक और माह पश्चात वसूली किया करते थे। कंपनी ने लोगो को अपने जाल फंसाने के लिए कई पैंतरे भी अपनाऐ जिसमे वह कामयाब भी हुऐ थे। लोगो को जैसे ही कंपनी के बदलते रवैये की भनक पडते ही रोष पैदा होने लगा इसके साथ कंपनी के लोगो के मैच्योरिटी के पैसे भी हडप लिए गऐ।
जिसके बाद मामला बढते देख 30 अप्रैल 2013 को कंपनी का कार्यालय भी बंद कर दिया गया जिसके बाद बरौनी थाना क्षेत्र के निवासी पप्पु कुमार ने तेघड़ा थाना मे संख्या 237/13 में मामला दर्ज करवाया है। मामले में कंपनी के सीएमडी कोलकाता के शेख हसीबुल हक, निदेशक व कोलकाता निवासी शेख नजीमुल्लाह व सुनीरमल गोस्वामी, मुख्य शेयर धारक व कोलकाता निवासी जबीना जहां, क्षेत्रीय मैनेजर बबलू पासवान, हरेंद्र कुमार हरि, जीएम आग्धा सेन, क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख शांतनु सिंह, वरीय मैनेजर सूर्यकांत राय को ठगी के पैसे का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जिस पर तेघड़ा थाना के एसआई दिनेश साहु व पुलिस बल ने 28 फरवरी 2014 को मो. सज्जाद को तेघड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेजा था तथा जीएम आग्धा सेन को कोलकाता एवं क्षेत्रीय मैनेजर हरेंद्र कुमार हरि को गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता जाने के क्रम में जीआरपी बरौनी की मदद से बरौनी जंक्शन पर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले मे अभी आगे की छानबीन की जा रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
MITHUN DHALI says
THIS CO. CASE NO 252/2013 PARK STREET POLICE STATION,BANSHAL NO 9 COURT, 3RD FLOOR,KOLKATA, WEST BENGAL MITHUN DHALI VC. ANGEL AGRITECH LTD.