पश्चिम बंगाल की मशहुर सारदा चिटफंड़ कंपनी घोटाले का उजागर होने के बाद तनाव मे आकर एक एजेंट/ निवेशक ने शुक्रवार शाम मौत को गले लगा लिया। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहूंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले मे और अधिक जानकारी के लिए सबूत इकठ्ठे करने मे जूट गई है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बेलेखाली गांव निवासी सुशांत सरदार के रुप मे हूई है। सुशांत की पत्नी छाया का कहना है कि उसके पति ने सारधा समूह में लगभग डेढ़ लाख रूपए का निवेश किया था। उनमे से कुछ खुद के पैसे भी जमा करवाऐं थे, इसके अलावा बाकी अन्य कंपनियों में भी लगभग ढाई लाख से अधिक रूपए का निवेश करवा रखे थे। लेकिन घोटाले का खुलासा होने के बाद से निवेशक पैसे की वापसी के लिए उसके पति पर दबाव बना रहे थे। कभी कोई गाली देता था तो कोई जान से मार देने की धमकी देता था। जिसके कारण सुशांत हर समय तनावग्रस्त रहता था। जिससे तंग आकर सरदार ने आत्माहत्या करना ही उचित समझा। सारदा घोटाले मे सुशांत सरदार समेत 63 लोग अब तक आत्माहत्या कर चुकें है।
कैनिंग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले मे पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्माहत्या का केस है या फिर किसी ने सरदार को मारा है। उसने किन-किन लोगों के पैसे चिटफंड कंपनियों में जमा कराए थे और कौन-कौन लोग पैसे वापसी के लिए उस पर दबाव बना रहे थे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply