नेटवर्क मार्केटिंग की भारत मे जानी मानी कंपनी Avon India ने Romulus Sirbu, को हटाकर Rahul Shanker को Avon India मे बतौर एमडी नियुक्त किया है। Sirbu, जो कि पहले Avon के मलेशिया फर्म मे एमडी का पदभार संभाल रहे थे, अब जल्द ही उनसे चार्ज लेकर नए एमडी राहुल शंकर को सौैंप दिया जाएगा।
शंकर नेटवर्क मार्केटिंग एंव रणनीति बनाने मे एक्सपर्ट है, उन्होने निदेशक के रूप मे Avon से वर्ष 2013 मे जूडे थे। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा है कि कंपनी को अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता सामान व अन्य कंपनियों के साथ 16 साल से भी समय का अनुभव है। Avon 100 से भी देशो मे अपने 6 करोड सक्रिय स्वतंत्र प्रतिनिधियो के माध्यम से उत्पाद बेच रहा है।
तथा यह वार्षिक राजस्व के रूप में 8 अरब अमरीकी डालर से अधिक है। कंपनी ने यह शीर्ष प्रबंधन में बदलाव करते हुए कहा था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि शंकर, Romulus Sirbu, से कार्यभार लेंगे जिन्हें Avon मलेशिया का प्रमुख नियुक्त किया गया है। शंकर ने उनकी भूमिका के संबंध में कहा, Avon India सौंदर्य, नवोन्मेष, आशावाद और सबसे बड़ी बात महिलाओं के लिए है। मुझे उम्मीद है कि मैं भारतीय कारोबार को आगे बढ़ा सकूंगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply