सावधान हो जाऐं आगर आपने अभी तक अपने बैंक खाते के लिए केवाईसी फार्म जमा नहीं किया है, तो जल्द ही करदें क्योंकी अब आपके पास 31 मार्च तक का समय है। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो बैंक आपका खाता बंद कर सकते हैं।
केवाईसी फार्म न जमा करना भी आपको पड़ सकता है भारी। क्योंकी बैंक ने बिना केवाईसी वाला खाता चलाने पर अतिरिक्त शुल्क मांगने की धोषणा की है।आपकी जानकारी के लिए बतां दे की अगर कोई ऐसा खाता है जिसमें दो साल या उससे अधिक समय से पैसो का लेन-देन नहीं हुआ है, इसके साथ ही जिनके बचत खाते में 100 रुपए तथा चालू खाते में 500 रुपए तक जमा है, उन खाताधारकों द्वारा केवाईसी मानक न पूरा करने पर बैंक उनके खाते बंद कर देंगे।
ऐसी आशंका जताई जा रही है निरंतर पैसो का लेन-देन होने वाले खातों मे केवाईसी फार्म जमा न होने पर बैंक उनसे 112 रुपए का शुल्क वसुलेगा। इसके लिए आपको अपना पहचान और निवास स्थान का प्रमाण पत्र देना होगा। जिसमें मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, सेना का पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, गैस कनेक्शन आदि साक्ष्य जमा करवां सकते है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply