सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर 24 धंटे साइबर सेल की नज़रे टिकी होने के बावजूद भी यह ठग बखुबी वारदात को अंजाम दे देते है। तो कभी एटीएम का पिन बदलने का झांसा देकर मोटी रकम उडाने का काम भी बखुबी कर रहे है। यह ठग इतने शातिर होते है कि किसी को जरा भी इस बात की भनक तक नही पडने देते की उन्हे ठगा जा रहा है। अब इन ठगो ने ठगी करने के लिए ई-मेल और मैसेज के बाद अब लोगों को सोशल नेटवर्किंग साईटों को हथियार के रुप मे इस्तेमाल कर रहे है।
अमूमन अफ्रीकी देशों के ठगों ने फेसबुक व अन्य सोशल नेटवर्किंग साईटों में मैसेज भेजकर पहले तो दोस्ती का हाथ बढ़ाते है और फिर बाद में ईमेल के जरिये फंड ट्रांसफर करने के नाम पर रूपयों की मांग करते है।
अक्सर हमारे साथ भी कई बार ऐसा होता है जब हमारे फोन मे भी अन्य दिलचस्प मैसेज आते है। जैसे कि पहले यह ठग लोगो को मैसेज व ई-मेल करके यह कहते थे आपके इतने करोड की लॉटरी निकली है इसके एवज मे आपको इतने हजार रुपए बतौर कंपनी की पॉलिसी के आधार पर जमा कराने होंगे। वही अब सोशल नेटवर्किंग साईटस का उपयोग करके लाखो करोड़ो का चुना लगा रहे है। वहीं अब एक मामला सामने आया है जहां पर अफ्रीकी देशों के ठगों ने युवतियों को ठगी के लिए अपना हथियार बना लिया है।
इस पर पहले वे फेसबुक व अन्य साईटों पर मैसेज भेजकर दोस्ती करने को कहती है और फिर अपना ई-मेल आईडी देकर जानकारियां मांगती हैं। इसके बाद वे ठग युवतियां अपनी तस्वीरें व जानकारी में बताती हैं कि वे अनाथ है और अनाथालय में रहती है। या फिर खुद को किसी बड़ी कंपनी की सीओ या एमड़ी बताकर इंवेस्ट करने को कहती है। यह सब सुनकर अधिकतर लोग इनके झांसे मे आकर उन से संपर्क कर बैठते हैं। बाद में फंड ट्रासफर करने फीस के नाम पर वे रूपयों की मांग करती हैं। लेकिन इस तरह के मैसेज से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अपना एटीएम का नंबर व पिन की जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए क्योंकि इससे ठगी का शिकार हो सकते हैं। ठगों के द्वारा पहले एटीएम कार्ड के वेरिफिकेशन की बात कही जाती है और बाद में सारी जानकारी हासिल कर वे खाते से रकम उडा लेते हैं। साइबर सेल प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि अब तक इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं मिली है। वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट्स व मैसेज के माध्यम से इस प्रकार के झांसे में न आने तथा इसकी शिकायत तत्काल पुलिस से करने की अपील भी की है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Radhika says
social sites par hone wale fraud ke bare me btane ke liye thanks.