bhavishya credit के ब्रांच मैनेजर ने MD के खिलाफ दर्ज कराई FIR
दक्षिणी दिल्ली- bhavishya credit cooperative society द्धारा करोड़ो रुपयो का गवन करने का सनसनी-खेज मामला प्रकाश मे आया है। इन घोटालो का खुलासा होने के बाद से ही इस कंपनी से जुड़े तमाम कर्मचारी अब तितर-बितर से नज़र आ रहे है। निवेशको द्धारा पैसे वापस लेने की मांग को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इसी के चलते चित्तोडगढ़ के ब्रांच मैनेजर ने अपनी ही कंपनी के MD के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार चित्तौडग़ढ़, शहर कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ के मुताबिक प्रतापनगर सेंती निवासी गगनदीप सिंह पुत्र बलविंदरसिंह और bhavishya credit cooperative society के हाल मैनेजर सहित सात कर्मचारियों ने मामले का खुलासा किया है।
इस मामले मे सोसाइटी के उच्च पदाधिकारियो का नाम सामने आ रहा है। कर्मचारियों के मुताबिक सोसायटी के चेयरमैन राम सिंह, नागदा डेयरी निवासी दामोदर, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला व सचिव मेहताजी और अरविंद मेहता आदि के कहने पर उन्होंने सोसायटी का काम करते हुए ग्राहकों से करीब दो करोड़ रुपए का निवेश करवाया था। लेकिन अब ये पदाधिकारी ग्राहकों को निवेश की गई राशि वापस नहीं लौटा रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने ठगी करने का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि इस सोसायटी के खिलाफ करोड़ों रुपए के गबन का मामला हाल ही में उदयपुर में दर्ज हुआ है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Neeraj patekar @gmai. Com says
.mahendra ji my no 9455055134 kanpur branch