RBI ने फैसला लिया है जिसके मुताबिक, FDI पॉलिसी के तहत भारतीय कंपनियों में प्रवासी निवेशकों यानि (Non – resident investors) के शेयरों को Non – Banking फाइनेंशियल कंपनियों NBFCs के पास गिरवी रखा जा सकेगा। ।
24 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और उनके मालिकों और एजेंटों के खिलाफ FIR किया जाएगा
बोकारो : जनता को रंगीन सपने दिखाकर लूटने वाली नॉन बैंकिंग कंपनियों पर जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। कंपनी के प्रबंधक के साथ स्थानीय प्रबंधक एवं एजेंटों पर भी मामला दर्ज किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कंपनियों की ओर से दिए गए कागजात की जांच तेजी से हो रही है। वैसी कंपनियों पर प्राथमिकी […]