राजधानी और अन्य जिलो मे चल रही चिटफंड कंपनियों मे से दो चिटफंड कंपनियो पर संदेह होने के कारण छापा मारा। लेकिन जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नही पड़ी, बाद मे जिला प्रशासन की जांच कमेटी को भी इस बात की जानकारी उस वक्त मिली जब सीबीआई जांच करने कंपनियो मे पहुंची। जांच के दौरान सीबीआई ने कंपनी से उनके पंजीकरण से संबधित दस्तावेज की मांग की। इसके अलावा कमेटी एक और चिटफंड कंपनी में पहुंची तो वहां ताला लगा मिला।
मामले मे कमेटी कोषालय अधिकारियों की जांच कमेटी रायपुर स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स पहुंची। यहां दो चिटफंड कंपनियों PACL कंपनी लिमिटेड और PGF का कार्यालय है। PACL में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उनकी कंपनी का पंजीयन कंपनी एक्ट के तहत है, लेकिन वे पंजीयन से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जांच कमेटी के अनुसार PACL के अधिकारियों ने बताया कि उनकी कंपनी की सीबीआई जांच हो चुकी है। सीबीआई ने PACL के खातों को भी सीज कर दिया था। इस कारण वे कुछ समय तक अपने सदस्यों को भुगतान भी नहीं कर पाए, लेकिन सीबीआई जांच के बाद यह साफ हो गया था कि कंपनी नियम के तहत चल रही है।
PACL अधिकारियो ने कहा कंपनी को मिली है क्लीन चीट
इस कारण खाते खोल दिए गए, उसके बाद से सदस्यों का लंबित भुगतान हो रहा है। इसी तरह PGF के अधिकारियों ने भी जांच कमेटी को बताया कि उनकी कंपनी की लोकल यूनिट है। उनकी भी सीबीआई जांच हो चुकी है। सब कुछ नियम के तहत पाया गया था। जांच कमेटी के सदस्य और सहायक कोषालय अधिकारी अशोक कुमार राठौर का कहना है कि चिटफंड कंपनी ने सीबीआई जांच और उसमें क्लीन चिट वाली बात कही है। इसमें कितनी सच्चाई है, यह आगे जांच में ही पता चल पाएगा।
कृष्णा कॉम्प्लेक्स से निकलकर जांच कमेटी लालगंगा शॉपिंग मॉल पहुंची। यहां रुचि रियल स्टेट कंपनी का ऑफिस है। यह ऑफिस बंद मिला। दस्तावेज पेश करने 24 घंटे का समय जांच कमेटी ने पीएसीएल और पीजीएफ कंपनी को उनके पंजीयन से संबंधित सारे दस्तावेज पेश करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। कमेटी को पता चला है कि कंपनियों ने संचालक कोष एवं लेखा में पंजीयन नहीं कराया है। जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं कर सकेगा। ऐसे में कलेक्टर के माध्यम से जांच के लिए पुलिस को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
अब तक 26 शिकायतें पहुंचीं जिला कोषालय में अब तक चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 25 शिकायतें पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को नौ लिखित शिकायतें पहुंचीं। ट्रांसपोर्टनगर कोरबा से सुनील अनंत, मानिकपुरी कोरबा के विजय आनंद व मानिकपुर कोरबा के हृदय अनंत ने Wealth Creator और Ruchi Real Estate, संतोषीनगर रायपुर के एलके साहू, दुर्ग के राजेश अग्रवाल ने Everlight Real Infrastructure Ltd.(ईआरआईएल), रायपुर के नयापारा निवासी जितेंद्र सोनी, फाफाडीह निवासी अरविंद कट्टा, शंकरनगर निवासी रवींद्र माहेश्वरी ने HBN, न्यू बाम्बे मार्केट रायपुर स्थित राष्ट्रीय सूचना भूमि कार्यालय ने Sunshine चिटफंड कंपनी और Nirmal Infrastructure Corp. Ltd डंगनिया के खिलाफ शिकायत की है। इसके पहले 17 शिकायतें पहले की जा चुकी हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
RAM SINGH says
Sbhi bhaiyo se nivden h ki pcl me jama pase jinko nahi Mila h wo bjp Ko vote na kare koki ye hameri Sarkar wajha se hi asa sambhav hua h jb tak Janta ka pasa nahi milta bjp Ko wote na kare