राजधानी और अन्य जिलो मे चल रही चिटफंड कंपनियों मे से दो चिटफंड कंपनियो पर संदेह होने के कारण छापा मारा। लेकिन जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नही पड़ी, बाद मे जिला प्रशासन की जांच कमेटी को भी इस बात की जानकारी उस वक्त मिली जब सीबीआई जांच करने कंपनियो मे पहुंची। जांच के दौरान सीबीआई ने कंपनी से उनके पंजीकरण से संबधित दस्तावेज की मांग की। इसके अलावा कमेटी एक और चिटफंड कंपनी में पहुंची तो वहां ताला लगा मिला।
मामले मे कमेटी कोषालय अधिकारियों की जांच कमेटी रायपुर स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स पहुंची। यहां दो चिटफंड कंपनियों PACL कंपनी लिमिटेड और PGF का कार्यालय है। PACL में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उनकी कंपनी का पंजीयन कंपनी एक्ट के तहत है, लेकिन वे पंजीयन से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जांच कमेटी के अनुसार PACL के अधिकारियों ने बताया कि उनकी कंपनी की सीबीआई जांच हो चुकी है। सीबीआई ने PACL के खातों को भी सीज कर दिया था। इस कारण वे कुछ समय तक अपने सदस्यों को भुगतान भी नहीं कर पाए, लेकिन सीबीआई जांच के बाद यह साफ हो गया था कि कंपनी नियम के तहत चल रही है।
PACL अधिकारियो ने कहा कंपनी को मिली है क्लीन चीट
इस कारण खाते खोल दिए गए, उसके बाद से सदस्यों का लंबित भुगतान हो रहा है। इसी तरह PGF के अधिकारियों ने भी जांच कमेटी को बताया कि उनकी कंपनी की लोकल यूनिट है। उनकी भी सीबीआई जांच हो चुकी है। सब कुछ नियम के तहत पाया गया था। जांच कमेटी के सदस्य और सहायक कोषालय अधिकारी अशोक कुमार राठौर का कहना है कि चिटफंड कंपनी ने सीबीआई जांच और उसमें क्लीन चिट वाली बात कही है। इसमें कितनी सच्चाई है, यह आगे जांच में ही पता चल पाएगा।
कृष्णा कॉम्प्लेक्स से निकलकर जांच कमेटी लालगंगा शॉपिंग मॉल पहुंची। यहां रुचि रियल स्टेट कंपनी का ऑफिस है। यह ऑफिस बंद मिला। दस्तावेज पेश करने 24 घंटे का समय जांच कमेटी ने पीएसीएल और पीजीएफ कंपनी को उनके पंजीयन से संबंधित सारे दस्तावेज पेश करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। कमेटी को पता चला है कि कंपनियों ने संचालक कोष एवं लेखा में पंजीयन नहीं कराया है। जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं कर सकेगा। ऐसे में कलेक्टर के माध्यम से जांच के लिए पुलिस को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
अब तक 26 शिकायतें पहुंचीं जिला कोषालय में अब तक चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 25 शिकायतें पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को नौ लिखित शिकायतें पहुंचीं। ट्रांसपोर्टनगर कोरबा से सुनील अनंत, मानिकपुरी कोरबा के विजय आनंद व मानिकपुर कोरबा के हृदय अनंत ने Wealth Creator और Ruchi Real Estate, संतोषीनगर रायपुर के एलके साहू, दुर्ग के राजेश अग्रवाल ने Everlight Real Infrastructure Ltd.(ईआरआईएल), रायपुर के नयापारा निवासी जितेंद्र सोनी, फाफाडीह निवासी अरविंद कट्टा, शंकरनगर निवासी रवींद्र माहेश्वरी ने HBN, न्यू बाम्बे मार्केट रायपुर स्थित राष्ट्रीय सूचना भूमि कार्यालय ने Sunshine चिटफंड कंपनी और Nirmal Infrastructure Corp. Ltd डंगनिया के खिलाफ शिकायत की है। इसके पहले 17 शिकायतें पहले की जा चुकी हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Goverdhan purbiya says
me bhilwara ka rahne wala hu .me bhi pacl ka ajent hu . muje hamesha log pareshan karate h ki hamara pesa kab aayega. me ye chahta hu ki jald hamara pesa mile.
Goverdhan purbiya says
PACL . sir ab hum ajent log paresan ho gye h. log hamare se pese lele k liye gar pe hamesha aate h. or hamare pas unko kahne k liye kuch bhi jawab nhi hota h. Hamko unse din batate batate sharm aane lag gyee h. ab hum logo ne bahut sahan kar liya h. ab or sahan nhi hota. TO PLEASE PACL COMPANY SE HAMARA PAISA JALD SE JALD CHAHIYE.
Rajesh says
sir hmara paisa nikal diyji please pichale aik sal se office ka chakar kat raie hai
may bahut pareshan hai
Raju Agrawal Aurangabad
deepak says
m dadri district se bol rha hun pgf se hamara b paisa nahi mila h
SURYA SINGH SARDAR says
PACL WALO COSTUMER KA PAISA DO
संजय कुमार says
मैं संजय कुमार सजनवा गोरखपुर का रहने वाला हूं मैंने इस कंपनी में महीने 2 महीने पैसे जमा किए थे पूरे होने के बाद अभी तक पैसा नहीं मिला कृपया मैं निवेदन कर रहा हूं मेरे पैसे वापस कब मिलेंगे निम्न निम्न निवेदन है
संजय कुमार says
Pgf Limited
Dinesh Kumar Sahu says
Cbi please hamara paisa jaldi se jaldi Diane ki kirpa Karen thanks .
NIRANJAN says
SIR MRE 57400 +25000 KI POLSI H JISE 9SAL HO GAE H ABHI TEK PESHA NEHI MILA H 9950533974
SURESH KUMAR says
DEAR SIR
MY NAME SURESH KUMAR MENE PGF ME BIMA KARVAYA THA BIMA PURA HONE KE BAD BHI PESA NAHI MILA
KRIPYA JAVAB DO PESA MILEGA YA NAHI
Anil kumar says
Mera nam anil kumar he Rwigarh CHHATTISGARH ka rehne wla hu 3 sal ho mechurity ko abi tk pesa nahi mila h. Plz plz sr g pesa dilwa do plz.aur wese is saal SUKHA PADA SB KHET kaha se kayenge kya .plz plz pesa dilwado taki kuch kam aa jay
jagdish prasad sain says
मै जगदीश प्रसाद सैन मै मार्च2008मै 50000 रू pGF मै, फिक्स किया हू दस साल मै185000 जो पूर्णाआवधीअप्रेल2018 में रही है,पैसे निकालने हेेतू क्रिप्या मार्ग दर्शन दै मैहदीपूर बालाजी राजस्थान
jagdish prasad sain says
मै जगदीश प्रसाद सैन मार्च2018मै50000 रू फिक्स किया दस साल मै 185000 रू देयअवधी अप्रेल2018हैपैसा निकालने हेतू मार्ग दर्शन करै मैहदीपूर बालाजी राजस्थान मो.9471831747