सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर नजर रखने के लिए, CBI ने “citizen helpline’ शुरू कर दी है। जहाँ लोग रिश्वत की मांग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ फोन और शिकायते रजिस्टर करवा सकते हैं।
सीबीआई कार्यालय से दिऐ गऐ बयान में कहा है कि एजेंसी ने मोबाइल फोन नंबर और एक ईमेल आईडी प्रदान की है जिसके माध्यम से लोग शिकायत कर सकते है।
लोग अपनी शिकायते ईमेल आईडी द्वारा दर्ज करवा सकते हैं। जिसे वहां तैनात पुलिस अधीक्षक संबोधित करेगा।
आप भ्रष्टाचार और रिश्वत से संबंधित मांगों के खिलाफ अपनी शिकायते hobacbpl.Cbi.Gov.In पर ईमेल कर सकते है या आप संपर्क सेल नंबर 09425600070 पर संपर्क कर सकते है। साथ ही CBI ने कहा कि नागरिक भी Superintendent of Police, CBI, Anveshan Parisar, Char Imli, Bhopal को लिख सकते हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
v.k. choudhury says
Un garibo ka kya hoga…jo pryag group me paisa jma kie..
Govt. Unke lie kya subidha karegi….
Or kab….?????