JIGNESH SHAH द्वारा स्थापित Financial Technologies (India) और MCX-SX को मिली मंजूरी के सिलसिले में सीबीआई Securities and Exchange Board of India (SEBI) के मौजूदा चेयरमैन U K Sinha और पूर्व प्रमुख M Damodaran से पूछताछ करेगी।
इस बारे में CBI ने शुरूआती जांच मे (पीई) दर्ज की है।
आपको बता दे कि इससे पहले CBI सेबी के पूर्व चेयरमैन C.B BHAVE से पिछले महीने ही बेंगलूरु में पूछताछ कर चुकी हैं।
इस दौरान सीबीआई को बताया गया कि MCX-SX को Currency derivatives में कारोबार की अनुमति देने का फैसला जनहित में लिया गया था।
साथ ही भावे ने यह भी साफ कर दिया था कि इस फैसले से JIGNESH SHAH की Units को किसी भी तरह का अनुचित आर्थिक फायदा नहीं पहुंचाया गया है।
इसके अलावा जांच के दौरान सीबीआई ने यह दावा किया कि M Damodaran ने MCX-SX की फाइल को मंजूरी दी ये जानते हुऐ कि आयकर विभाग ने JIGNESH SHAH पर छापेमारी की है। और फिलहाल वो आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं।
लेकिन सेबी के पूर्व प्रमुख M Damodaran ने ये दावा किया है कि JIGNESH SHAH पर आयकर विभाग की छापेमारी की खबर उन्हें बाद में मिली थी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply