नई दिल्ली। गिरफ्तारी के डर से QNet इंडिया के सीईओ सुरेश थिमिरी ने अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है। अर्जी में सीईओ सुरेश थिमिरी ने लिखा है कि उनका एमएलएम कंपनी QNet इंडिया से कोई लेना-देना नहीं है, और न ही कंपनी के किसी प्रतिनिधि से किसी तरह का कोई रिश्ता है। उन्होंने QNet इंडिया से जुड़े होने से साफ इनकार कर दिया है।
दरअसल हांगकांग आधारित विवादास्पद मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) कंपनी QNet इंडिया में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होते ही हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस खुलासे से सीधे तौर पर कंपनी से जुड़े वितरकों को झटका लग रहा है। अब QNet इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश थिमिरी ने एक बड़ा इंकार किया है, उन्होंने अपनी अग्रिम जमानत अर्जी में QNet इंडिया से किसी भी तरह के रिश्ते से इनकार किय़ा है। अदालत के मुताबिक थिमिरी ने 19 अगस्त 2013 को जो अपनी अग्रिम जमानत अर्जी दायर दी है उसके मुताबिक उनका QNet इंडिया कंपनी और उसके प्रतिनिधि ईश्वरन के साथ किसी का संबंध नहीं है।
हालांकि एक तस्वीर साफ बयां करती है कि सुरेश थिमिरी की दांवों कितनी सच्चाई है। श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन और सुरेश थिमिरी एक साथ एक मंच पर नजर आ रहे हैं। मुथैया मुरलीधरन Qnet कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं। ये फोटो Qnet इंडिया के फेसबुक पेज से लिया गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply