
इनमें से 7 के खिलाफ Income tax department ने छानबीन के बाद प्रॉसिक्यूशन शुरू किया है। जबकि आठ के खिलाफ टैक्स छिपाने से कोई सबूत हाथ नहीं लगा हैं और इनमें से एक की मौत भी हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने 2011 के आदेश में कहा था कि विदेशी बैंकों में जमा ब्लैक मनी को वापस लाने का अभी तक कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किया गया है ।जिसके कारण इस मामले की जांच SIT को सौंप दिया था।जिससे केंद्र सरकार ने एसआईटी का विरोध करना शुरु कर दिया।लेकिन उसकी अर्जी बीती मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी ।जिसके बाद एसआईटी के गठन का रास्ता साफ हो गया । इनके खिलाफ SIT को दस्तावेज भी प्राप्त हुए है। इस मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने उन लोगों के नाम बताए जिनके बैंक अकाउंट जर्मनी में हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply