लोगो से धोखाधडी कर पैसा ऐंठने के मामले मे एग्री गोल्ड के निर्देशको को हैदराबाद सीआईडी ने गिरफ्तार किया। सीआईडी की पुछताछ के दौरान Agri Gold के प्रबंधक ने 70 से भी अधिक हिडन संपत्ति होने का खुलासा करते हुऐ जूर्म कबूला है। जिसके बाद सीआईडी ने स्थानिए अदालत मे पेश किया। जांच मे आरोपी प्रबंधक ने 2500 से भी अधिक भू-खंड होने की भी बात कबूली है। आन्ध्र प्रदेश के महाधिवक्ता ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि आरोपी प्रबंधक ने एक जमीन के टूकडे कर उन्हे 368 भागो मे बांटकर आपस मे आवंटित किया।
लाखो लोग हुए ठगी के शिकार
मामले मे तकरीबन 32 लाख लोगो ने ज्यादा पैसो कि लालच मे आकर Agri Gold को लगभग सात हजार करोड रूपऐ थमा दिए, जो कि अब कंपनी जमाकर्ताओ को मुनाफा देने की तो दूर कि बात है,उनके जमा पैसे भी डकार कर बैठ गई।
क्या है मामला
मामला इस प्रकार से है, Agri Gold कंपनी ने तकरीबन 32 लाख लोगो से मुनाफे के साथ उनके वापस पैसे देने के लिए कहते हुए जमाकर्ताओ से लगभग 7,000 करोड रूपए ऐंठ लिए। जब लोगो ने अपने जमा किए हुए पैसे वापस मांगे तो कंपनी द्वारा मुनाफे के साथ पैसा लौटाने के वायदा तो दूर की बात लोगो को उनकी असल तक नही मिली।
सीआईडी ने आरोपी निर्देशक को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो आरोपी निर्देशक ने खुलासा करते हुए अन्य 70 संपत्ति होने के बारे मे सीआईडी को बताया, जिसके बाद कोर्ट मे पेश किया। पीठ ने Agri Gold कि आंध्र प्रदेश के विभिन्न राज्य मे पाई गई 70 संपत्ति की कुर्की करने के आदेश पर मोहर लगा दी है। जिसके लिए पीठ ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायधीश की अघ्यक्षता वाली कमेटी गठित कर नीलामी के लिए कहा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply