वोटरो को लूभावने सपने दिखाने मे जूटी कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने जारी किए गऐ घोषणा पत्र मे कई बड़े-बड़े वायदे किए है, क्या वाकई मे कांग्रेस अपने इन वायदे पर खरा उतर पाएगी। अगर देखा जाए तो कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र मे हर वो लुभावने सपने लोगो को दिखाऐ है, जो एक गरीब तबके के लोग अपनी निजी जिंदगी मे देखते है। जिसमे की बात समाजिक कल्याण की हो या फिर लोगो को बेहतर स्वास्थ देने के लिए जोर दिया है। इसके अलावा सबको मालिकाना हक और सभी बुजर्गो को पेंशन की सुविधा अधिकार के तौर पर देने को कहा है। कांग्रेस 8 फीसदी की ग्रोथ करने का वादा कर रही है जो की गलत नीति के कारण आज विकास दर गिर कर 4.6 फीसदी पहुंच गई। हमारे देश की इकोनॉमी का विकास रुक गया है,वह फिर से होने लगेगा। और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए टैक्स की समाप्ति के लिए कहा। वित्तीय घाटा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है उस पर लगाम लगाने के लिए विशेष बल दिया जाएगा। अभी इतने ही वादो से पार्टी का दिल नही भरा तो डेडलाइन मिस कर चुके जीएसटी और डीटीसी को 1 साल में लागू कराने का भी दावा कर ड़ाला।
इतने वादे करने के बावजूद भी कांग्रेस कोई एक ऐसी बात लोगो के सामने नहीं रख पाई है जो कि उनके दिलो-दिमाग को छू जाए। क्या चुनावी मुकाबले में ताल ठोकने वाली कांग्रेस इस बार सत्ता मे रुक पाएगी। क्या मेनिफेस्टो मे किऐ गये वादे इतने भरोसे-मंद है जिसेस वोटर उसकी तरफ खींचे चले आएं। कितना असरदार है कांग्रेस का घोषणापत्र, इसका पता तो नतीजा धोषित होने के बाद ही लगेगा।
वोटरो को लूभावने सपने दिखाने मे जूटी कांग्रेस
- कांग्रेस ने अपने जारी किए घोषणापत्र में राइट टू हेल्थ यानि स्वास्थ्य का अधिकार देने की बात कही है। लेकिन इनके, लोगो को दिखाऐ हूऐ सपने इतने ही नही थे पार्टी ने यह भी कहा है कि अगर वो सत्ता में आई तो सबको घर देगी हर व्यक्ति के सिर पर अपनी छत होगी और जब लोग बूढें हो जाएंगे, तो उन्हें पेंशन भी देने की व्यवस्था करेगी। पार्टी ने अधिकतर लोगो शिक्षित करने के लिए शिक्षा पर ज्यादा खर्च करने और उच्च शिक्षा में एफडीआई लाने की भी बात कह ड़ाली।
- देश की ग्रोथ को अगले तीन साल में 8 फीसदी करने के लिए वो विकास सुधारों पर जोर देगी। जिसमे कि खासकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढा़वा देने के लिए नई नीतियां बनाएगी। करेंट अकाउंट मे घाटे से निपटने के लिए लॉन्ग टर्म पॉलिसी बनाऐगी साथ ही एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए इसे सभी तरह के टैक्स से परे रखा जाएगा। इतना ही नही अगले एक साल में जीएसटी और डायरेक्ट टैक्स कोड को लागू करने का दावा भी किया है।
- कांग्रेस ने देश के कारोबारी माहौल में सुधार का वादा किया है। पार्टी के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इस घोषणापत्र में बिजनेस से जुड़े लोगों की समस्याओ को देखते हूऐ उनके विशेष मुद्दो को भी इसमे शामिल किया गया है। पार्टी बिजनेस के लिए ऐसा माहौल तैयार करेगी जिससे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी।
- कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में सभी के लिए स्वास्थ्य के अधिकार का वादा किया है। घोषणापत्र जारी करते हुए सोनिया ने सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों का विस्तार देने का भी भरोसा दिया है। भूमिहीन गरीब तबके के लोगो को आवास मौहेया कराने को भी कांग्रेस ने घोषणपत्र में शामिल किया है।
- कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में वित्त वर्ष 2017 तक वित्तीय घाटा 3 फीसदी लाने का लक्ष्य रखा है। इसी के साथ ही जीएसटी और डायरेक्ट टैक्स कोड को 1 साल में लाने का वादा भी किया है। 5 साल में 10 करोड़ लोगों को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी और 3 साल में 8 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ का लक्ष्य तय किया है। इतना ही नही राइट टू हेल्थ, राइट टू पेंशन और राइट टू हाउसिंग का भी वादा कर रही है।
- घोषणा पत्र में 10 साल में इंफ्रा सेक्टर में 1 लाख करोड़ डॉलर का निवेश का वादा किया गया है और आने वाले 5 साल में सभी नागरिकों के बैंक खाते खुलवाने का वादा किया गया है। महिलाओ की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हूऐ महिला आरक्षण बिल को पास कराने को भी कहा है। सांप्रदायिक हिंसा बिल को जल्द से जल्द पास कराने का वादा किया गया है
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply