युगो-युगो से ऐसा माना जाता रहा है की कुत्ता मनुष्य का वर्षो पुराना साथी है। इसलिए मनुष्य ने भी कुत्तो के व्यवहार के प्रती सबसे अधिक अध्ययन किया है।और जिससे कुछ ऐसे तथ्य सामने आऐ है,जिनसे भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे मे पहले से जाना जा सकता है।
क्या आप जानते है क्यों रोता है कुत्ता
हिन्दू धर्म के शास्त्रो के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि कुत्ते की छठी इंद्री होती है। इसलिए जब कोई मनुष्य पर भारी विपदा आने वाली होती है तो कुत्तो को अपनी छठी इंद्री के माध्यम से पहले से ही ज्ञात हो जाता है। और फिर यह रोना शुरु कर देता है। इसलिए कुत्ते का रोना अशुभ माना जाता है। और लोग भ्रमित हो जाते हैं, कि समाज में कुछ न कुछ बुरा होने वाला है।
कुत्ते का रोना देते है कई संकेत
आसमान की ओर देखकर भौंकना : कुत्तों का भौंकना यह एक आम सी बात हो सकती है, लेकिन जब कोई कुत्ता दिन में आसमान की ओर मुंह करके भौंकता है तो यह मानव जाती के लिय शुभ नही माना जाता है। कुत्ते का इस प्रकार से भौंकना, आने वाले दिनों में सूखा पड़ने का संकेत देता है।
जमीन पर कुत्ते का लोटना : यदि आप किसी काम से बाहर जा रहे हों और रास्ते में कोई कुत्ता आपके सामने जमीन पर लोट कर फड़फड़ा रहा हो तो समझ लीजिए कि वह कह रहा है,की आपका काम नहीं बनेगा। कुत्ते का इस प्रकार से फड़फड़ाना भी एक संकेत है।
जूता-चप्पल लेकर भागना: कुत्ता जब आपका चप्पल या जूता लेकर भागना शुरु कर दें तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस तरह के संकेत का अर्थ है की आपको आर्थिक रुप से कोई बड़ा नुकसान होने वाला है।और ऐसी स्थति मे अगर आप यात्रा करने की सोच रहे हो, तो वह टालने में ही आपकी भलाई होगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply