दिल्ली मैट्रो यात्रियों के लिए अब स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराना और उसे रिफंड करना महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड का न्यूनतम रिचार्ज दर बढ़ाकर 100 रुपए से 200 रुपए कर दिया गया है। वहीं स्मार्ट कार्ड रिफंड करने पर 20 रुपए काटे जाएंगे। अब तक 5 रुपए काटे जाते थे।नया न्यूनतम रिचार्ज शुल्क बुधवार से लागू हो जाएगा।
दिल्ली मैट्रो रेल निगम (DMRC)यात्रा की लंबी दूरी और कार्ड बनाने की लागत में हुई बढ़ोतरी को हवाला दे रही है। ‘’स्मार्ट कार्ड’’ उपयोग करने वालों में से अधिकतर नियमित यात्री हैं। न्यूनम रिचार्ज शुल्क बढ़ाने से यात्रियों को सुविधा होगी, जिससे उन्हें बार -बार कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। यात्री हर रोज करीब 12 हजार कार्ड वापस करते हैं जिन्हें उनकी जमा राशि वापस की जाती है।
DMRC का कहना है कि दिल्ली मैट्रो के अधिकांश लोग स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करते है और कोरिडोर खुलने के साथ यात्रा के लिए जरूरी किराए अधिक होंगे क्योंकि यात्रियों को अधिक दूरी तय करनी होगी, इसलिए कार्डों में न्यूनतम एड वैल्यू बढऩे से यात्रियों को सहायता मिलेगी इसलिए स्मार्ट कार्ड की शुरूआती न्यूनतम एड वैल्यू मौजूदा 50 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए की गई है न्यूनतम एड वैल्यू का अगला रिचार्ज 200 रुपए होगा और इसमें आगे 100 रुपए के गुणक में वेल्यू डाली जा सकेगी (जैसे 200, 300, 400 … 1000 रुपए)। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को टोकन की अपेक्षा 10 फीसदी कम शुल्क देना होता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply