Ministry of Consumer Affairs ने IDSA को दिऐ दिशा-निर्देश
दक्षिणी दिल्ली- Ministry of Consumer Affairs ने लगातार बढ़ रही लोगो की शिकायतो को गंभीरता से लेते हुुऐ Indian Direct Selling Association (IDSA) को दिशा-निर्देश दिऐ है। की वह लोगो की समस्या का जल्द ही निपटारा करें। और यह भी बताया है की किस प्रकार से लोगो की समस्या को निपटाया जा सकता है।
Indian Direct Selling Association (IDSA) द्वारा आयोजित हुऐ एक सम्मेलन में Ministry of Consumer Affairs मे “संयुक्त सचिव” मनोज परिदा ने कहा है की सरकार direct Selling क्षेत्र के निर्माताओ और उपभोक्ताओ की क्षमता को भली भांती जानती है। इसलिय IDSA के सदस्य उपभोक्ताओ को कम से कम कीमत पर सामान उपलब्ध करवाते है। लेकिन यह सब करने के लिए direct sellers के आचरण की निवारण प्रणाली मे बदलाव लाना अनिवार्य है।
लगातार बढ़ रही ग्राहको की शिकायतो को लेकर Ministry of Consumer Affairs ने IDSA का मार्ग दर्शक करते ह्ऐ कहा है की direct sellers के लिए दिशा निर्देशों तैयार करने की प्रक्रिया में है। दिशा निर्देशों तैयार होने से हितधारकों और उद्योग एसोसिएशन व उपभोक्ताओ की समस्या का जल्द ही निवारण हो जाएगा।
उल्लेखनीए है की यह सब होने को बाद देश मे लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा खासतौर पर इससे महिलाओ को फायदा होने वाला है। इतना ही नही टैक्स के रूप में सरकारी खजाने को 900 करोड़ रुपये का इजाफा होगा। इस बात को लेकर सरकार विभिन्न एजेंसियों और हितधारकों को भी शामिल करने वाली है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply