डायरेक्ट सेलिंग (प्रत्यक्ष बिक्री) का व्यापार आज उभरते हुए भारत का उभरता हुआ व्यापार ही नही है, बल्कि इसमे करियर बनाने की अपार संभावनाएं भी है। आपके सामने एक उदहारण पेश करके समझाने जा रहा हूं, रोहिणी इलाके मे राधा टंडन नाम की एक महिला रहती है। उन्हे जब भी हैल्थ बेस्ड प्रोडक्ट खरीदना होता है तो वह बाज़ार नही जाती हैं, बल्कि डायरेक्ट सेलिंग से जूडे वितरक को फोन करने उन्हे आॅर्डर दे देती हैं, तो कुछ समय पश्चात उनका ऑर्डर उनके धर पहुंच जाता हैं।
इतना ही नही अगर उन्हे ब्यूटी प्रोडक्ट की आवश्यकता होती है तो भी वह फोन करके उन्हे घर बुला लेती हैं। इतना ही नही समय समय पर राधा टंडन को उन सभी प्रोडक्ट के मुल्य का भी केटलोग के माध्यम से पता चल जाता है, और मोल भाव पर भी तोल मोल नही करनी पडती हैं और न ही अधिक मुल्य चुकाना पढता है।
इतना ही नही अगर उनकी किसी सहेली, रिश्तेदार को भी ऐसा कोई सामान खरीदना होता है तो वह उन्हे भी उसी कंपनी का नाम सजेस्ट करती हैं। जाने अनजाने मे ऐसी ही कई सारी महिलाएं हैं जो MLM/नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग के साथ जूडी हुई हैं। इतना ही कई सारी महिलाएं इस व्यापार से जूड कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। जानकारी के लिए बतां दें कि डायरेक्ट सेलिंग मे ऐसी कई सारी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट की अटेंशन व कंपनी के प्रचार के लिए कई हथकंडे अपना रही हैं। इतना ही नही इससे जुडे लोगो को व अपने वितरको को इस फिल्ड मे प्लेटफार्म भी दे रहा है।
डायरेक्ट सेलिंग क्या है
डायरेक्ट सेलिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं MLM/डायरेक्ट सेलिंग क्या है और कैसे की जाती है। तो बतां दें कि डायरेक्ट सेलिंग एक व्यापार करने का एक सुगम व सरल माध्यम हैं। जिसमे कंपनी बिना किसी बिचैलियो के सीधे तौर पर अपना प्रोडक्ट व सेवाओं की मार्केटिंग अपने ग्राहको तक करती हैं। इससे उपभोक्ता व विक्रेता सीधे कंपनी से जुडे होते हैं। इतना ही नही इसके वितरक अपने निजी संपर्क से काम कर सकतें हैं।
इसके अलावा प्रत्यक्ष बिक्री मे सेमिनार आयोजित कर बिजनेस प्लान करके अपने काम का प्रमोशन कर सकते है। मसलन किसी सोशल या बिजनेस या फिर पार्टी के दौरान भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर उत्पादो की बिक्री बढ़ाने के लिए उसे सैंपल के रूप मे इस्तेमाल करने के लिए भी दे सकते हैं। प्रत्यक्ष बिक्री मे कुछ नामचीन कंपनी हैं।
जो अपने प्रतिनिधीयों का एक गु्रप बनाती है, जैसे एमवे, ओरिफ्लेम, एवोन, टपरवेयर, मोदीकेयर, आदी कंपनी पुर्ण रूप से काम कर रही हैं। व जो मैंबर कंपनी ने बनाएं हैं, आगे जाकर वही सदस्य अन्य सदस्य बनाते हैं। इसी तरह कंपनी का नेटवर्क एक चैन बन जाती हैं जिसे डाउनलाइन भी कहा जाता है। अधिकांश प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी अपनी योजना के तहत अपने वितरको को निजी आय का लाभ देती है व अपने से जूडे एजेंटो द्वारा अन्य जोडे हुए वितरको से मिलने वाला भी लाभ वितरको को मिल जाता हैं। इतना ही नही इसके वितरक सीधे तौर पर ग्राहको से जुडे होते है, जिससे ग्राहको को भी बाज़ार से मिलने वाला दोगुना रेट का सामान भी कम भाव पर मिलता हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग कंपनी व वितरको को मिलता हैं मोटा लाभ
अगर हम बात करें भारतीय बाज़ार मे प्रत्यक्ष बिक्री कंपनी के सेल्स आंकडे व प्रोडक्ट की तो वह काफी रोमांचित साबित हुई है। भारतीय बाज़ार मे डायरेक्ट सेलिंग की कंपनी के प्रोडक्ट जैसे एमवे के ब्यूटी प्रोडक्ट की मांग अधिक बढ़ गई हैं, और अगर किसी को प्लास्टिक के कंटेनर की जरूरत है तो जलोग टपरवेयर को ही चुनना पसंद करते हैं, और अगर किसी को हैल्थ बेस्ड सप्लीमेंट की आवश्यकता हो तो सामी डायरेक्ट को ही चुनना लोग पसंद करते हैं, और लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर रहें है।
जिससे कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड भी अधिक बडी हैं। डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बाजार मे आने के चलते सर्वसाधारण FMCG कंपनी की बिक्री मे कमी आई हैं। एक बात और बतां दें कि प्रत्यक्ष बिक्री व्यापार मे कम इंवेस्ट करके अधिक लाभ के रूप मे भी इसे देखा जाता हैं।
स्वंय के बने मालिक
इस व्यापार से जुडने के लिए वितरको के लिए न उम्र का बंधन हैं, और न ही किसी खास वर्ग के लोगो की डिमांड होती है। इससे हर वर्ग के व प्रत्येक उम्र के लोग इससे जुडकर बिजनेस कर सकते हैं। इसकी खास वजह तो यह हैं इसमे ज्यादा पढ़े लिखे लोगो की भी जरूरत नही होती है और इस फिल्ड मे अनुभवी होना भी मायने नही रखता हैं। इतना ही नही इस व्यापार मे पुरूषो से अधिक घरेलू महिलाओ की संख्या मे अधिक उछाल आया हैं। जिससे वह अतिरिक्त कमाई भी होती हैं। जिससे वह महिलाएं किचन का सामान व सौंदर्य प्रोडक्ट की भी असानी से सैल्स करती हैं।
इस व्यापार मे अधिक लाभ तो उन लोगो के लिए यह हैं इसमे आप खुद के ही बोस होते हैं आपका कोई बोस नही है, जिससे आप स्वतंत्र होकर व अपनी सुविधा और सहुलियत के हिसाब से काम कर सकतें है। इसके साथ ही इस बिजनेस को अपने करियर के तौर पर भी अपना सकतें हैं, इसके साथ ही इस व्यापार मे पुरूषो से अधिक महिलाएं इस बिजनेस से जूडी हुई हैं।
उपर दी गई जानकारी को पहले अच्छी तरह से समझने के बाद इन बातो को अवश्य अमल मे लाएं, जिसको फाॅलो करके आप जरूरी एक सफल नेटवर्किंग बिजनेस कर सकतें है। इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग या MLM से जूडे कोई सवाल है तो आप हमारे साथ कमेंट बाक्स मे जाकर शेयर कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Krishna says
Direct sale business bahut jabbarjast business h