
शोध में यह पाया गया है कि हर व्यक्ति रात को सोते समय सपने जरुर देखता है।चाहे वो सपने अच्छी हो या बुरी।इन बातो को तो पूरी सच्चाई के साथ तो नहीं कहाँ जा सकता लेकिन हिंदू मान्यता के अनुसार सभी सपने का एक विशेष फल अवश्य प्राप्त होता है।हम आपको कुछ सामान्य सपनों तथा भविष्य में उनसे प्राप्त फलों के बारे में बता रहे हैं।
आज आपको हम कुछ सामान्य सपनों तथा भविष्य में उनसे प्राप्त फलों के बारे में बता रहे हैं-
सपनें और उससे प्राप्त होने वाले फल
1-चंद्रग्रहण देखना- रोग होना
2-चींटी देखना- किसी समस्या में पडऩा
3- पवन चक्की देखना- शत्रुओं से हानि
4- दांत टूटते हुए देखना- समस्याओं में वृद्धि
5- किसी से लड़ाई करना- प्रसन्नता प्राप्त होना
6- लड़ाई में मारे जाना- राज प्राप्ति के योग
7- चंद्रमा को टूटते हुए देखना- कोई समस्या आना
8- खुला दरवाजा देखना- किसी व्यक्ति से मित्रता होगी
9- बंद दरवाजा देखना- धन की हानि होना
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply