MLM NEWS: बहुचर्चित चिटफंड घोटाले के चलते सारदा ग्रुप काफी लम्बे समय तक चर्चा मे रही। गत दिनो चिट-फंड़ घोटालो को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूर्वी क्षेत्र की टीम ने पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित मे हूऐ चिटफंड घोटाले में सारदा ग्रुप की 106 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है। ईडी की जांच मे पता चला है कि जब्त की गई संपत्ति सारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन और उनकी पत्नी के नाम पर थी।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने सारदा की 224 कंपनियों के इक्विटी शेयर और बीमा पालिसि भी जब्त कर ली है, और यह भी समूह के मालिक सुदीप्त सेन और उनकी पत्नी पियाली सेन के नाम पर थीं पंजकृत थी। जानकारी के अनुसार फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी-लॉन्डरिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सारदा ग्रुप की अनुमानित 35 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों की कुर्की की थीं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply