आजकल लोग अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल जमकर कर रहें हैं। जिसमे चाहे छोटी कंपनी हो या फिर कोई नेटवर्क मार्केटिंग की विख्यात कंपनी। यह कंपनी विज्ञापन बनाकर सोशल साइट्स पर प्रकाशित कर रही है। जिसमे कि ज्यादातर कंपनीयां फेसबुक पर अपने उत्पादो को निसंदेह प्रमोशन करने मे जूटी हुई है, और क्यों न करें आज के समय मे करोडो लोग सोशल साइट्स मे से फेसबुक का इस्तेमाल कर रहें है। प्रत्येक तबके का व्यक्ति फेसबुक का प्रयोग कर रहें है। इन कुछ सालो मे तो फेसबुक ने धूम मचा कर रख दी है। आज फेसबुक उस मुकाम पर हैं जहां कि सभी को चाह होती है। जिसके चलते हर युवा वर्ग इस ओर अग्रसर है।
Network Marketing Facebook मे कारगार
यू तो सभी लोग जानते है फेसबुक कैसे काम करता है, लेकिन फेसबुक का एक ओर ऐसा पहलू है जिसके चलते फेसबुक पर नेटवर्क मार्केटिंग करना भी आसान बना दिया है। वो है फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग, जिसके चलते इसको इस्तेमाल करने के तरीको को और भी आसान बना दिया है, तथा इसने इंटरनेट पर अपनी अलग ही छाप छोडी है। अब हम आपको बताने जा रहें है कि किस प्रकार से फेसबुक पर न्यूज फीड के माध्यम से अपने बिजनेस व कंपनी या फिर अपने कंपनी के प्रोडक्ट और उससे जूडी सेवाओ को लोगो तक कैसे पहुंचा सकतें है।
फेसबुक पर बनाएं प्रोफाइल/Creat a Profile on facebook
अगर आपको फेसबुक पर कंही भी बैठे बैठे नेटवर्क मार्केटिंग करनी है तो पहले फेसबुक के साथ जुडना होगा जिसके पश्चात आपको फेसबुक पर अपनी एक अच्छी पिक के साथ प्रोफाइल पेज बनाना होगा। जिसमे आपको अपनी व
कंपनी के बारे मे संपूर्ण जानकारी देनी होगी। बतां दें कि फेसबुक आपस वही लोग संपर्क कर सकते है जो कि पहले से ही फेसबुक पर अपडेट है, या फिन उनका पहले से फेसबुक पृष्ठ क्रियट है। इसके साथ ही अगर आप चाहते है नेटवर्क मार्केटिंग से या फिर अन्य फिल्ड से अधिक से अधिक संख्या मे लोग जूडे तो आपको अपना फेसबुक प्रोफाइल इस तरह से बनाना होगा जिससे लोग आपकी प्रोफाइल को देखते के साथ ही खींचा चला आएं और आपके प्रोडक्ट मे दिलचस्पी दिखाऐं।
फेसबुक पर इवेंट करे अपडेट/Updates to the event’s on Facebook
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से संबधित कोई भी पोग्राम या इवेंट करते है तो उसे अपने फेसबुक पर शेयर करना ना भुलें इसके साथ ही अगर हो सकें तो इवेंट के दौरन ही सेंपल के तौर पर कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट लोगो के साथ शेयर करें। अगर संभव हो तो सेंपल के तौर पर आप उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए दें तो आपके और आपकी कंपनी के लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा। इसके साथ ही दुसरा आप्श्न है आप जो इवेंट कर रहें है उस इवेंट व अपने प्रोडक्ट के बारे मे साकारत्मक खबर लिखकर अपने फेसबुक के पेज पर भी शेयर कर सकतें है।
आप चाहें तो अपना खुद का फेसबुक कम्युनिटी भी बना सकते हैं जिसमे आपके ग्राहक आप के उत्पादों के बारे में आपको बताएँगे और आप अपने ग्राहकों को नए उत्पादों के बरे में भी उन्हें बता सकते हैं।
निम्नलिखित सुझावों का पालन करके, आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पेज की ओर ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर्षित कर सकते हैं और फेसबुक को सही तरीके से ऑनलाइन व्यापर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा इसके अलावा आपके पास भी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply