पेड न्यूज’ यानी पैसे देकर खबर प्रकाशित करने का चलन है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सी.ई.ओ.) विजय देव ने आज कहा लोकसभा चुनाव तक इस समस्या को रोकने के लिए आयोग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर खास नजर रखेगा। ‘चुनाव प्रक्रिया में मीडिया की भूमिका’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम संबोधित किया गया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अपील कि गई वह ‘पेड न्यूज’ के मामलों को पूरी तरह से बंद कर दे। चुनाव आयोग ने कहा कि यदि राजनीतिक दल या कोई उम्मीदवार इस मकसद से चैनलों से संपर्क करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।सुझाव देते हुए विजय देव ने कहा कि ‘पेड न्यूज’ में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा।
समाचार पत्र में प्रकाशित किसी भी प्रकार का कोई लेख जिससे यह लगे कि यह समाचार किसी उम्मीदवार के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रवैये के साथ लिखी गई है, उस पर पेड न्यूज संबंधी प्रावधान लागू होंगे और वह सस्पैक्टेड न्यूज मानी जाएगी औरउस अधिकारी पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, केबल नैटवर्क और किसी भी प्रकार के विज्ञापन के लिए समिति की ओर से प्रमाणीकरण आवश्यक होगा इसलिए कोई भी ऑप्रेटर एम.सी.एम.सी. से अप्रमाणित विज्ञापन सामग्री का प्रसारण न करे।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेड न्यूज की घोर निन्दा की है । बनर्जी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक वह जीवित हैं ऐसे षडयंत्रकारीयों को अपने मकसद में कामयाब नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी मौकापरस्त पार्टी है। वह केवल चुनावों में नजर आती है और विभाजनकारी भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जिसके हाथ निर्दोष लोगों के खून से रंगे हों वो देश का प्रधानमंत्री कभी नहीं बन सकता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply