ईओडब्ल्यू ने करोड़ो के चिटफंड घोटाले मे फंसे दो और कंपनीओ की प्रॉपर्टी को जब्त करने के लिए Finance department से अनुमति मांगी है।
Aastha International और Green Ray International दोनों ही कंपनियों पर Depositors से लगभग 500 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगा है।
आपको बता दे कि ईओडब्ल्यू ने इससे पहले Saradha Group जैसी नामचीन कंपनीओ समेत 4 कंपनीओके दस्तावेजों को Finance department के हवाले कर दिया है।
सरकार के अनुमान के मुताबिक 650,000 लोगों से चिटफंड कंपनियों द्वारा जनवरी 2012 से लेकर जून 2013 के बीच करीब 4,375 करोड़ रुपये ठगे गऐ है।
जस्टिस R.K Patra Commission सभी चिटफंड घोटालो की जांच कर रही है साथ ही Commission ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि घोटालो से जुड़े सभी दस्तावेजो को उन्हे सौंप दिया जाऐ।
आयोग अब तक वित्तीय कंपनियों द्वारा निवेशकों को धोखा देने के संबंध मे 800,000 से अधिक हलफनामें प्राप्त कर चुकी है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply