MLM NEWS: QNet कंपनी के जांच के सिलसिले में आज मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुए वकील हरीश जगत्यानी , अापको बता दे कि हरीश जगत्यानी वकील होने के साथ – साथ कई हस्तियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक ट्रैवल कंपनी Bonvo pvt. ltd के निदेशकों में से एक है और साथ ही मल्टी लेवल मार्केटिंग फर्म QNet के एक फैंचाइजि भी है।
विवादास्पद फर्म QNet से जुड़े वकील हरीश जगत्यानी को जांच अधिकारी द्वारा बुलाया गया और उनसे जमकर पूछताछ की गई। ” अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( ईओडब्ल्यू ) राजवर्धन सिन्हा ने कहा कि वे हरीश जगत्यानी से इस बात का पता लगा रहे थे कि कही QNet कंपनी के मामले में उनकी किसी भी तरह की भूमिका तो नही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा
हरीश जगत्यानी ने जांच अधिकारी के सामने अपने बचाव में कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किऐ। अापको बता देे कि अब तक, ईओडब्ल्यू ने कथित तौर पर मेंगनेटक ड़िस्क, हर्बल प्रोड़क्टस और टूर पैकेजिस जैसे उत्पादों की बिक्री से निवेशकों को धोखा देने के लिए नौ QNet के डिस्टीब्यूटर को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही साथ QNet पर आरोप है कि उन्होने प्रतिबंधित बाइनरी पिरामिड मॉडल का उपयोग करके अपनी मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम ) योजनाओं से निवेशकों को लुभाने की कोशिश की है।
अापको बता दे कि QNet कंपनी पर चिट और मनी सर्कुलेशन स्कीम्स के विभिन्न प्रावधानों अधिनियम , 1978 ( प्रतिबंध ) का उल्लंघन करने के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का ईओडब्ल्यू ने आरोप लगाया गया है। जबकि गुरुप्रीत सिंह आनंद ने पिछले साल ही अगस्त में QNet के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और साथ ही पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन माइकल फरेरा पर भी कंपनी के प्रचार में भाग लेने का आरोप भी लगाया था।
हालांकि ईओडब्ल्यू माइकल फरेरा से पहले ही पूछताछ कर चुकी है लेकिन QNET संस्थापक विजय ईश्वरन साथ ही उनके तीन सहयोगियों को अभी ईओडब्ल्यू के सामने पेश होना बाकी है।
QNet ने किसी भी तरह के गैरकानूनी काम से इंकार किया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply