कुचबिहार मे संचालित पोंजी स्कीम कंपनी फैलकॉन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड आम नागरिकों से पैसा इकट्ठा कर फरार हो गई है। कंपनी के संचालको को मोटा ब्याज देने का लालच देकर अपने झांसे मे ले लिया था जिससे लोग पुरी तरह से फंस गऐ और केवल कुचबिहार से अकेले ही करीब 50 लाख रुपए लेकर चंपत हो गऐ
कंपनी के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जयसवाल के समक्ष ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है। शिकायत कर्ता आबू बक्कर सिद्दीकी समेत अन्य लोगों का आरोप है कि फैलकॉन इंडिया ने खुद को रिजर्व बैंक आफ इंडिया एवं सेबी से करार बताकर एजेंटों को प्रभावित किया है और लोगो को बहकार उन्हे ठगा है।
अकेले कुचबिहार इलाके से समेटे 50 लाख से अधिक रुपए
लोगो को मोटी ब्याज का लालच देकर अपनी चिकनी चुपड़ी बातो से अकेले कुच बिहार इलाके से ही 50 लाख रुपए ले अधिक समेट कर चंपत हो गऐ। इसके आलावा आस पास के इलाके से भी 43 लाख 24 हजार रुपए ऐंठ चुके थे। लोगो को भांपने के लिए पहले इन्होने कूचबिहार के नजदीक तेरंगी मोड़ इलाके में कंपनी का कार्यालय खोला गया। कुछ दिन बाद जब खासा मोटी रकम इकठ्ठी हो गई तो लोगो को दिऐ बिना ही रातो रात इसके अधिकारी फरार हो गऐ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत पत्र को कोतवाली थाने में भेजा गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply