नेटवर्क मर्किटिंग मे मशहूर कंपनियो मे शामिल HERBALIFE पर FBI की जाँच पड़ताल जारी है। FBI जाँच कर रहा है कि HERBALIFE अपने नऐ डिस्ट्रीब्यूटर को कैसे नियुक्त कर रहे है। साथ ही FTC कंपनी के व्यापार मॉडल की जाँच कर रहा है।
सूत्रो के हवाले से पता चला है कि FBI की जाँच कुछ समय से चल रही थी लेकिन इस मामले मे FBI की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नही आई है।
HERBALIFE ने किसी भी तरह की टिप्पणी देने से इंन्कार किया है, सिवाय अपने पहले दिऐ गऐ बयान के जिसमे कंपनी ने कहा है कि HERBALIFE कंपनी का मानना है कि वो सारे प्रासंगिक कानूनों के पालन कर रही है।
हालांकि HERBALIFE कंपनी दावा करती आई है कि इनका व्यापार मॉडल पोषण संबंधी उत्पादों को बेचने के लिए तैयार किया गया है। और साथ ही ये डिस्ट्रीब्यूटर को व्यापार करने का मौका देते है ताकि वो अपने प्रोड़क्ट को खुद की organizations के माध्यम से बेच सके।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply