HBN DAIRIES & ALLIED को छत्तीसगढ़ के निवासियो को ठगना महंगा पडा,निवेशको ने छत्तीसगढ़ से दिल्ली आकर HBN DAIRIES के ऑफिस के सामने धंटो जमकर हंगामा किया HBN ने निवेशको को दबाने के लिए इलाके की लोकल पुलिस की मदद लेकर उन्हे भगाने की कोशिश की। लेकिन इंवेस्टर्स ने इसका पुरजोर विरोध किया बल्कि आंदोलन तेज कर दिया और अंत मे हार मानते हुए कंपनी ने निवेशको से लिखित मे माफी और निवेशको को उनके पैसे वापस देने के लिए तैयार हो गई।
जानकारी के अनुसार चार सौ से पांच सौ लोग दो दिन से दिल्ली में डेरा डाल चुके हैं। इन सभी लोगों ने कुल छह से सात करोड़ रुपए एचबीएन कंपनी में निवेश किए हैं। सोमवार को निवेशकों ने कंपनी के मुख्यालय में धरना दिया तो कंपनी ने पुलिस बल बुला लिया था और यही नजारा मंगलवार के भी देखने को मिला बाद मे पुलिस अधिकारियों को लोगों ने धोखाधड़ी की जानकारी के बाद पुलिस के साथ चिटफंड कंपनी के मुख्यालय जा पहुंचे। इस बीच मामले मे पुलिस और निवेशको व कंपनी के अधिकारियो के बीच धंटो वार्ता हुई निवेशकों ने उनकी रकम वापस देने की बात कही। कंपनी ने उन्हें नकद के बजाए, डीडी से राशि वापस करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद कंपनी ने निवेशकों की सूची बनाकर डीडी बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिले से दो-दो लोगों को छोड़कर बाकी यहां लौट आएंगे। जिन लोगों को दिल्ली में छोड़ा जाएगा, वे डीडी लेने के बाद ही लोटेंगे।
अधिकारियो ने कंपनी के रवैये के कारण खेद जताया
एचबीएन के प्रेजिडेन्ट, कॉर्पोरेट गर्वनेंस पंकज तेतरवे ने लेटरहेड पर बकायदा पत्र लिखकर खेद जताया है। उन्होंने लिखा है कि कंपनी के चेक बाउंस होने पर उन्हे खेद है। कंपनी ने अपनी संपत्ति और निवेशकों का ब्योरा सेबी को दे दिया है। निवेशकों को गलतफहमी के कारण लोगो को दिल्ली तक आना पड़ा, यह कंपनी के लिए खेद का विषय है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
padmakar says
govt should be ban all chit fund company
pankajpatel says
Chit company ko to band kr lena chaye gorvt ko
ramkumar verma says
छत्तीसगढ़ के एजेंटों एवं उपभोक्ताओं को लीड करने वाली टीम से संपर्क कराएं लीडर का कांटेक्ट नंबर दे
Rupesh sen says
Please see contact number
Amol bhavar says
Hbn ka Paisa de do Yar bahut hua natak
Amol bhavar says
Hbn ka Paisa Dene ke liye sebi walo ko batao
Yar log bhaut paresan kar rahe hai