
सूत्रों ने कहा कि नियमों में संशोधन के बाद अब लोग उड़ान के समय सभी चरणों में मोबाइल उपकरणों का इस्तेमाल कर सकते है।उन्होंने कहा कि नए नियम के मुताबिक अब यात्री विमान में फ्लाइट मोड में हटाकर अपने मोबाईल, टैबलेट या लैपटॉप चालू कर सकते हैं।जिससे वीडियो गेम,संगीत ,फिल्म आदी देख या सुन सकते हैं।
इसकी मांग विमानन कंपनियां लंबे समय से कर रही थी। विमान विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उन यात्रियों को ज्यादा लाभ होगा, जो बजट विमान में यात्रा करते हैं और मनोरंजन के लिए उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती। विमानन नियामक डायरेक्टोरेट जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने हवाई यात्रियों को दी जा रही इस नई सुविधा के लिए क्रू सदस्यों को प्रशिक्षण को साथ –साथ दिशानिर्देश भी देने शुरु कर दिए हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply