Amway ने इस मिशन के साथ ये अभियान शुरु किया कि लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद मिले और वे अपनी क्षमता हासिल कर सके। Amway ने “Raise your hand, fight global child malnutrition”नाम की वैश्विक अभियान की शुरुआत DIMAPUR मे की।
इस पहल के तहत ही शनिवार को दीमापुर में Amway Opportunity Foundation (AOF) ने “Power of five” नामकadvocacy programme का शुभारंभ किया है ताकि बच्चे मे कुपोषण के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।
DIMAPUR मे Ebenezer अनाथालय गरीब बच्चों के लिए काम कर रहे है यह एक गैर सरकारी संगठन है जो बचपन मे कुपोषण के शिकार रहे बच्चों मे उत्साह पैदा करने के लिए काम करते है।
Amway business owners और कर्मचारियो ने कार्यक्रम में भाग लिया और इस मुहीम को बढ़ावा देने के लिऐ अपने हाथो मे रंग लगाकर handprint बनाया।
साथ ही हमे ये सूचना मिली है कि 105 स्थानों पर Amway distributors, कर्मचारियों और गैर सरकारी संगठन global mural को रंगीन handprints प्रदान करने के लिए आगे आऐ है।
हर रंगीन हाथ की रेखा के लिए, Amway 1 डॉलर दान करेंगा और ऐसा करके अंतर्राष्ट्रीय देखभाल करने के लिए कुल संक्षेप $ 400,000 शोषित बच्चों के समर्थन की ओर है। इसके अलावा Amway द्वारा जारी एक विज्ञापन में कहा गया है कि AOF 30,000 हाथ की रेखा का गिनीज विश्व रिकार्ड को तोड़ने का प्रयास करेगा है।
ये उल्लेख किया गया है कि Amway Opportunity Foundation (AOF) पंजीकृत गैर लाभ संगठन है इसेदुनिया भर के लाखो वंचित बच्चों के लिए एक meaningful difference बनाने के उद्देश्य के लै बनाया गया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply