GM Gold – लोगों के 5 करोड़ रुपए ठगने वाले रिमांड पर
बांसवाड़ा| शहर में चिटफंड कंपनी जीएम गोल्ड प्राइवेट लि. द्वारा लोगों को सब्जबाग दिखाकर 5 करोड़ रुपए से ज्यादा लूट करने वाले कंपनी के 3 प्रतिनिधियों को 5 दिन के रिमांड पर कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को सौंपा है।
सोमवार की शाम को इन्हें गिरफ्तार किया था। इनमें नई दिल्ली कृष्णा नगर निवासी हरजीतसिंह, माणकपुरा करोलबाग नई दिल्ली निवासी दिनेश भारती, रोहिणी नगर सेक्टर 9 नई दिल्ली निवासी वीरसेन जैन पुत्र सुंदरलाल जैन से अभी ओर भी पूछताछ की जाएगी। जिससे कई अहम खुलासे की संभावना है।
सीआई गोपीचंद मीणा ने बताया कि जो चेक कंपनी की ओर से लोगों को 5 साल की अवधि के बाद दिए, वे बाउंस हो चुके हैं। इन प्रतिनिधियों को पुलिस ने तब पकड़ा, जब वे भागने की फिराक में थे।
17 फरवरी को प्रकाशित, गढ़ी थाने में कई केस दर्ज, पर कार्रवाई शून्य
गढ़ीथाने में 2011 के बाद ऐसी कंपनियों को लेकर कई मामले दर्ज हुए, लेकिन अब तक ऐसी कार्रवाई नहीं हुई है, जो कंपनी तक पहुंची हो। विनस इंवेस्टमेंट कंपनी के खिलाफ गढ़ी-परतापुर से गढ़ी थाने में मामला दर्ज करवाया। लेकिन आधी अधूरी जांच के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। कंपनी अभी भी चल रही है।
यहां पर निवेशकों का कहना था कि कंपनी द्वारा हमारे पैसे नहीं लौटाए। कंपनी का कहना था कि हमारी तरफ से निवेशकों से कोई चीटिंग नहीं की गई है। गढ़ी से जिस एजेंट द्वारा कंपनी में पैसा जमा करवाया था, उसके खिलाफ भी कंपनी द्वारा केस दर्ज करवाया था।एजेंट स्थानीय होने से कई लोगों द्वारा बार-बार तकाजा करने पर वह विदेश चला गया। दूसरी ओर जीएम गोल्ड कंपनी के खिलाफ गढ़ी में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
साथी गिरफ्त में, छुड़ाने आने की सुगबुगाहट
अब कंपनी के दिल्ली-जयपुर के अफसरों के आने की सुगबुगाहट है। एक निवेशक ने बताया कि मुकदमा और गिरफ्तारी होने के बाद कुछ लोगों ने उन लोगों से संपर्क किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वे साथियों को छुड़ाने रहे हैं और सभी को पैसा देंगे।
कई कंपनियां इस मैदान में रही
इससे पहले भी कई कंपनियां ऐसी थी, जो निवेशकों के लाखों रुपए लेकर भाग चुकी हैं। इनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज हैं। गढ़ी-परतापुर में वागड़ समृद्धि, स्वर्ण भूमि कंपनी सालभर पहले डूब गई। निवेशकों का आज तक पैसा नहीं मिला। इससे पहले भी जेवीजी, एचबीएन, कविता बेनीफिट सहित विभिन्न कंपनियों के निवेशक अपने रुपए के लिए भटक रहे हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply