दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL जल्द ही पहली स्वदेशी ई-मेल सेवा शुरू करेगी। ल सेवा में बीएसएनएल ने कुछ नए फीचरों को शामिल किया गया है। जो फिलहाल अन्य ई-मेल सेवाओं में नहीं है। कंपनी ने इस सेवा के माध्यम से जी-मेल एवं याहू-मेल ई-मेल सेवाओं को चुनौती देने का दावा किया है।
बीएसएनएल के निदेशक एन के गुप्ता ने अपने ग्राहकों को इस ई-मेल सेवा के जरिये देश की सबसे अधिक सुव्यवस्थित ई-मेल सेवा देना चाहते है। और यह अन्य ई-मेल सेवा प्रदाताओं के मुकाबले अधिक बेहतर साबित होगी।। यह सेवा अपने बीएसएनएल के 75 लाख ब्राडबैंड ग्राहकों को शुरू में यह सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। जबकि अन्य जगहों के ग्राहकों से शुल्क लिया जाएगा।
डाटा इंफोसिसि के मुख्य कार्यकारी निदेशक अजय डाटा ने कहा कि इस सेवा के उपयोक्ताओं को भेजी जाने वाली मेल को डिलिट करने के अलावा और भी ज्यादा विकल्प मिलेंगे। उन्होंने कहा मेल भेजने वाले उपभोक्ता को मेल प्राप्ति के बारे में सूचना एवं उसके द्वारा मेल को पढ लिये जाने की भी जानकारी भी मिल सकेगी।
उनका कहना है कि उपभोक्ता यदि ई-मेल को तय समय पर सन्देश पहुंचाना चाहता है तो इसकी सुविधा भी दी गई है। इसमें प्रतिदिन पांच हजार ई-मेल भेजे जा सकते हैं। ई-मेल खोलने के लिये हर बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी साथ ही इसे सुरक्षित बनाने के लिये दोबारा जांच करने की सुविधा भी दी गई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply