टेलीकॉम कंपनियां हर दिन उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नए – नए ऑफर पेश करती रहती है। उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए Vodafone ने एक अनोखा तरीका निकाला है जिसके चलते अब अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी एक्सप्रेस के यात्री वोडाफोन की सुविधा का लाभ उठा सकेगे।
जिस तरह उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए सबसे पहले airtel ने अपना नाइट प्लान पेश किया उसी तरह reliance ने भी अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त रोमिंग की सुविधा देनी शुरू कर दी।
बाकी टेलीकॉम कंपनियो के नक्शे कदम पर चलते हुऐ BSNL ने भी अपने उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी है। और इसके साथ ही अल्काटेल डिवाइस पर Tata indicom भी विशेष ऑफर मुहैया करा रहा है।
इसी श्रेणी में भारत की काफी जानमानी टेलीकॉम कंपनी Vodafone उपभोक्ताओं के लिए कुछ मजेदार लेकर आई है।
वोडाफोन ने गुजरात में भारतीय रेलवे से सांझेदारी की है जिसके अंतर्गत भारतीय रेलवे व वोडाफोन ने मिलकर पहली बार 14 कोच की अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी एक्सप्रेस शुरू की है।
सबसे मजेदार बात ट्रेन में आपको 21.1 Mbps की स्पीड मिलेगी। साथ ही इस vodafone branded ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें वोडाफोन का हाई स्पीड 3जी डेटा नेटवर्क का उपयोग किया जा सकता है। तथा 3जी डोंगल के माध्यम से 21.1 Mbps की गति से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
इसके अलावा 3जी मोबाइल इंटरनेट के द्वारा गुजरात के उपभोक्ता यात्रा के समय देश में कहीं भी मुफ्त डाटा रोमिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Vodafone brand से सजी-धजी अहमदाबाद-मुंबई शताब्दी एक्सप्रेस के द्वारा अब यात्रा के समय आपको रोमिंग व इंटरनेट से जुड़ी किसी समस्या का सामना करने की आवश्यकता नहीं है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply