Google एक वेब खोज इंजन जो सबसे लोकप्रिय सेवा है। नवम्बर 2009 में comScore द्वारा प्रकाशित एक शोध में पाया गया कि गूगल संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बाजार में प्रमुख खोज इंजन है। जिसकी बाज़ार में 65.6% की हिस्सेदारी है। गूगल अरबों वेब पृष्ठों को अनुक्रमित करता है।
गूगल हमेशा अपने यूजर्स के लिए कुछ नया करते आया है। इस बार गूगल मोबाइल फोन, टेबलेट या लेपटॉप का कंटेट टीवी में दिखाने वाली छोटी-सी डिवाइस Google Chromecast डोंगल भारत में लॉच करने जा रहा है। जिसें HDMI पोर्ट के तहत HD टीवी से कनेक्ट के माध्यम से मोबाइल फोन, टेबलेट या लेपटॉप के होने वाले सारे काम टी.वी में कर सकते हैं।
एसका साइज मात्र 2 इंच का है। इस डोंगल के माध्यम से मोबाइल तथा लेपटॉप में चल रहे गाने, वीडियो गेम आदि हाई डेफिनेशन टीवी की स्क्रीन पर सुने और देखे जा सकते हैं। इस Google Chromecast डोंगल ऑनलाइन शॉपिंग अमेजोन तथा ईबे पर उपलब्ध है। गूगल ने इस डिवाइस की कीमत सिर्फ 3,099 रुपए रखी है।
Amazon और eBay पर आप Google Chromecast अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ebay: Link
Amazon: Link
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply