GOOGLE और YAHOO के सर्च इंजन की तरह काम करने वाले worldfloat सर्च इंजन भी सामने आया है।जिसके संस्थापक पुष्कर माहट्टा है। वर्ल्डफ्लोट में गूगल और याहू जैसा सर्च इंचन की सुविधा शुरू की गयी है उनका कहना है कि वर्ल्डफ्लोट रीयल टाइम सर्च इंचन शुरू करने वाली पहली बेवसाइट बन गयी है। यह सर्च इंचन स्वचालित तरीके से पूरी दुनिया के स्रोतों से समाचार और तस्वीरें उपलब्ध कराएगा।
यह वर्ल्डफ्लोट समाचारों और तस्वीरों को उनके रीयल टाइम से जोड़कर दिखाता है।जिससे की यह अन्य सर्च इंजन की अपेक्षा अधिक उपयोगी बन गया है।आपको बता दे कि देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में भी इस प्रकार के सर्च इंजन की सुविधा नहीं है।जबकी देश में फेसबुक के करीब सात करोड़ यूजर्स हैं।
worldfloat जून 2012 में शुरू हुआ था और अभी तक वर्ल्डफ्लोट के कुल तीन करोड़ यूजर्स हैं।अपने यूजर्स की बढ़ाने के लिए वर्ल्डफ्लोट लगातार नयी सुविधाएं पेश कर रही है और नये प्रयोग कर रही है। यह जल्द ही सर्च इंजन के साथ शेयरिंग सुविधा भी शुरू करेगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply