भारत संचार निगम लि. (BSNL) मध्य प्रदेश दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक (CGMT) नरेन्द्र कुमार यादव ने विश्व दूरसंचार दिवस पर कहा कि वायरलैस संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चूंकि ‘स्पैक्ट्रम’ सीमित है और उसका लगभग पूरा हिस्सा आवाज (वायस) पहुंचाने में ही खर्च हो जाता है इसलिए भविष्य में वायरलैस सेवाओं पर Internet बहुत ही महंगा और असंभव हो सकता है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा केवल ‘वाई-फाई’ के जरिए ही मिल सकती है। क्योंकि तार से ‘लैंडलाइन ब्राडबैंड’ पर असीमित ‘डाटा’ ही भेजा जा सकता है। इस ब्राडबैंड में ‘वाई-फाई’ उपकरण का उपयोग कर मोबाइल आसानी से और सस्ते दर पर ‘डाटा डाऊनलोड अथवा अपलोड’ किया जा सकता है।
उनका कहाना है कि पूरे देश में केवल BSNL ही एकमात्र ऐसी दूरसंचार कम्पनी है जो राष्ट्रीय स्तर पर सभी तरह की ब्राडबैंड सेवाएं प्रदान करता है,चाहे वह ‘वायर लाइन ब्राडबैंड’ हो अथवा ‘वायरलैस ब्राडबैंड’।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply