MLM की ठगी के बाज़ार मे उतरी एक और नई कंपनी
ठगो ने अब लोगो को ठगी का शिकार बनाने के लिए एक नायाब हथकंडा अपनाने के जूगाड़ मे लगे है। क्योंकी अब यह ठग लोगो को भ्रमित करने के लिय नई-नई कहानिंया बनाने पर लगे है। अापने “कछुऐ और खरगोश” कि दोड कि कहानी तो सुनी ही होगी, इस कहानी में भी अन्त में कछुएे की ही जीत होती है। हम आपको यह कोई कहानी नही सुना रहे है, बल्कि आपको सच्चाई से रुबरु करवां रहे है। क्योंकी अब ऐसा भी हो सकता है की,कोई ठग आपको लूटने के लिए ऐसी ही कहानी का सहारा लें। जी हां, हम अब तक बात कर रहे थे GreatSharesDeals.Com की, जो की निवेशको को गुमराह करने के लिए इसके ड़िस्ट्रीब्यूटर कहानी को हथियार के रुप मे इस्तेमाल कर रहे है।
क्या है GreatSharesDeals.Com:
GreatSharesDeals.Com एक Investment कंपनी है। और यह कंपनी लोगो से पैसा लेकर सोने की ऑनलाइन ट्रेड़िंग मे निवेश करती है। इसके साथ ही कंपनी का यह भी दावा है की निवेशको को उनकी रकम का – 0.5% प्रतिशत हर रोज बतौर मुनाफा दे रही है । जानकारी के मुताबिक यह कंपनी इसी साल Launch हूई है। और इसका कार्यालय दिल्ली के क्नाट प्लैस इलाके मे है।
प्रतिदिन – 0.5% मुनाफा अनिशिचत दिनो तकक्या है GreatSharesDeals.Com का BUSINESS PLAN:
- BINARY INCOME – 10%
- REFERRAL INCOME – 10%
- निवेश की रकम कम से कम 1000 रुपएे या इससे अधिक
आइऐ जानते है, कौन चला रहा है इस कंपनी को:
जानकारी के मुताबिक इस कंपनी ने, अपनी इस वेबसाइट पर, कंपनी के मालिक की कोई जानकारी नही दे रखी है। जिससे निवेशको को पता लग सके की, इस कंपनी का मालिक कौन है। NetworkingEye.Com की खोज-बीन के बाद, MCA की वेबसाइट के माध्यम, से कंपनी के Director अशोक कुमार और दिनेश कुमार नामक शख्स का नाम सामने आया है। और इन्ही दोनो के नाम से यह कंपनी रजिस्टर्ड है। जो की दिल्ली के Dwarka इलाके मे रहते है।
आपको बतां दे की हमने इस कंपनी के वेबसाइट के सर्वर के बारे मे जानने की कोशिश की तो हमें [email protected] की ई-मेल आई ड़ी मिली। इस ई-मेल आई ड़ी से, इसी वेबसाइट सर्वर पर और भी बहुत सारी फर्जी MLM Investment वेबसाइट कंपनियां चल रही है।
विशेताएँ बता कर,कर रही है गुमराह:
GreatSharesDeals.Com सीधे-साधे निवेशको को लुभावने सपने दिखाकर उनसे ठगी कर रही है। साथ ही इनका यह भी कहना है कि कंपनी मे withdrawl request लगाऐ बिना ही,पैसो का आदान प्रदानकिया जा सकता है। क्योंकी कंपनी में निवेशको की सुविधा के लिए AUTO-WITHDRAWL WEEKLY है । और कंपनी में किसी भी प्रकार का TAX DEDUCTION नही है। कंपनी बिना TAX DEDUCTION के इंकम दे रही है। इसी से साफ जाहीर होता है की,इस कंपनी के मंसुबे ठीक नही है। और आपकी जानकारी के लिए बतां दे की, TAX DEDUCTION बिना काटे, किसी भी प्रकार की इंकम नही दी जा सकती।
दोस्तो आपको बतां दें की, इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर व्यापार करने के लिय भारत सरकार से, सोने की ट्रैड़िंग का मान्यता प्राप्त लाइसेंस की, कोई भी जानकारी नही दे रखी है। जिससे यह पता लग सके की, यह कंपनी असल मे सोने की ट्रेड़िंग का व्यपार करती भी है, या सिर्फ निवेशको को सोने की ट्रेड़िंग के नाम पर लूट रही है।
सर्तकता ही बचा सकती है आपको होने वाले नुकसान से:
यह शातिर ठग समय-समय पर अपना व्यपार बदलते रहते है, और निवेशको को ठगने के लिऐ अलग-अलग नाम से ट्रेड़िंग के व्यपार करते आऐ हैं। और ऐसे ठग कंपनी की वेबसाइट पर, निवेशको को होने वाले ट्रेड़िंग के फायदे के बारे मे तों बताते है। लेकिन कभी भी अपनी पुरी जानकारी नही देते। यह ठग कभी तो ईमो फर्म के नाम से ट्रेड़िंग का व्यपार बताते है, तो कभी पेड़ की ट्रेड़िंग करने के नाम से लोगो को बहकाते आऐ हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
nithas says
Thenkas yaar bahi. bacha liya aapne…………………..