Green Ray International का सबसे बड़ा एजेंट गिरफ्तार
कोरबा. पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में चिटफंड कंपनी Green Ray International के एजेंट मोहम्मद वजीउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है। निवेशक लंबे अर्से से इसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
पिछले साल नौ मई को चिटफंड कंपनी Green Ray International के खिलाफ कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। निवेशकों की शिकायत पर कंपनी के निदेशक मीर सहरुद्दीन, खालिक साह, आयूब साह, कंपनी कोरबा शाखा प्रबंधक उत्तम बहेरा और एजेंट के खिलाफ धारा 420/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। धोखाधाड़ी की जांच पुलिस कर रही थी। आयूब और उत्तम पुलिस की गिरफ्त में हैं। जेल की हवा खा रहे हैं।
पुलिस ने कंपनी के एजेंट मौलाना वजीउल्लाह को भी गिरफ्तार कर लिया। इसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। वलीउल्लाह निहारिका शिवाजी नगर का निवासी है। मीर सहरुद्दीन, और खालिक साह पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। कंपनी के खिलाफ छत्तीसगढ़ अलग अलग थाना क्षेत्रों में मामला दर्ज किया गया है। रेंज स्तर पर इसकी जांच विशेष टीम बनाकर की जा रही है।
कड़ी सजा देने की मांग
कंपनी की धोखाधड़ी के शिकार निवेशकों ने पुलिस ने वलीउल्लाह के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग है। ताकि कोर्ट से इसको कड़ी सजा मिल सके।
सवा दो करोड़ की ठगी
ग्रीन रे इंटरनेशनल ने कोरबा के निवेशकों से करीब सवा दो करोड़ रुपए की ठगी की है। धोखाधड़ी के शिकार इकबाल दयाल ने बताया कि 28 निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत थाना में दर्ज कराई है। वलीउल्लाह लोगों को झांसा देने के लिए लिखित तौर पर भी देता था कि कंपनी भागती है तो वह राशि लौटाएगा। मामले की छानबीन जारी है।
सबसे बड़ा एजेंट
पुलिस ने बताया कि वलीउल्लाह ग्रीन रे इंटरनेशनल का सबसे बड़ा एजेंट है। इसने कंपनी को बिलासपुर से कोरबा लाने में काफी रुचि ली थी। इधर, वलीउल्लाह ने कहा कि कंपनी ने उसे खुद करीब 30 लाख रुपए का चूना लगाया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply