नामचीन कंपनीओ मे शुमार Green-Ray international जिसकी शाखाऐ न सिर्फ दुबई मे है बल्कि नाइजीरिया में भी हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि उसी Green-Ray international का संचालक मीर शहरुद्दीन 8वीं पास भी नहीं है। यहाँ तक कि मीर शहरुद्दीन का भाई मीर तहरुद्दीन भी 8वीं पास नहीं है।
इसके अलावा Green-Ray कंपनी का ब्रांच मैनेजर सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ा-लिखा है।
रातों-रात पैसा कमाने के जुनून के चलते मीर शहरुद्दीन व उसके साथियो ने मिलकर कंपनी खोल ड़ाली।
Green-Ray international कंपनी की उड़ीसा मे छानबीन करने गई पुलिस टीम को कंपनी के बारे मे हर रोज नई – नई तरह की जानकारियाँ मिल रही हैं।
पुलिस इस बात से हैरान है कि पढ़े-लिखे ना होने के बावजूद भी इतना बड़ा कारोबार कैसे खड़ा किया गया।
Green-Ray international कंपनी का जोनल मैनेजर तैमूर इकबाल उड़ीसा के अपने गांव में कभी छोटी सी मटन की दुकान चलाया करता था। और साथ ही साथ इससे पहले वह कबाड़ का काम भी कर चुका है।
छत्तीसगढ़ का जोनल मैनेजर तैमूर इकबाल ने ठगी और जालसाजी से कमाए पैसे से अपने गांव में ऑलीशान बंगला बना ड़ाला।
फिलहाल पुलिस सभी आठ आरोपियों की निजी जानकारी जुटाने मे जुटी हुई है।
Green-Ray international कंपनी के एमडी से लेकर जोनल व ब्रांच मैनेजर तक सभी जलेश्वर नामक गांव के हैं। और ये सभी फरार हैं।
मंगलवार को पुलिस टीम को ब्रांच मैनेजर उत्तम बेहरा के घर आने की सूचना मिली। लेकिन वह नहीं मिला। उत्तम बेहरा एक दिन पहले ही फरार हो चुका था।
इन्होने ना सिर्फ शहर मे बल्कि अपने गाँव गृह जिले बालासोर के लोगों को भी जाल में फंसाया। उनसे करोड़ों रुपए वसूलकर भाग गऐ।
हम आपको विस्तार से बताते है कि कंपनी में किसका क्या ओहदा है व उसकी योग्यता क्या है।
- मीर तहरुद्दीन, डायरेक्टर – 7वीं पास
- अयूब शाहा, डायरेक्टर – 6वीं पास
- खालिक शाहा, डायरेक्टर – 8वीं पास
- मीर शहरुद्दीन, डायरेक्टर – 7वीं पास
- तैमूर इकबाल, जोनल मैनेजर छग – 8वीं फेल
- नुरुल हसन, जोनल मैनेजर – 8वीं फेल
- सुशांत दास, ब्रांच मैनेजर – 6वीं पास
- उत्तम बेहरा, ब्रांच मैनेजर – 10वीं पास
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि इन बेरोजगारों ने ठगी के लिए नेटवर्क बनाया, जो देशभर और फिर विदेशों तक में फैल गया।
आरोपियों की तलाश पुलिस को तो है ही, साथ ही निवेशक भी उन्हें अपने स्तर पर ढूढ़ रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी नजर रखे हुए है।
आपको बता दे कि Green-Ray international फर्जीवाड़े के खुलासे पर पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच रायपुर, बिलासपुर व कोरबा पुलिस की संयुक्त टीम से करवाने की बात कही थी। लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
jk says
Uttm behra is arrasted