HBN कंपनी के खिलाफ सैकड़ों लोग बैठे धरने पर
रायपुर. फर्जी चिटफंड कंपनी एचबीएन में निवेश करने वाले सैकड़ों लोग गुरुवार को राजधानी पहुंचे। उन्होंने कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
निवेशकों ने गिरफ्तारी में हो रही देर को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेरने की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद उन्होंने फैसला वापस ले लिया।
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग संगठन के बैनर में उन्होंने प्रदर्शन किया। संगठन के प्रवक्ता पुखराज साहू ने बताया कि धरना स्थल पर तहसीलदार व नगर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इसके लिए इंटरपोल की भी मदद ली जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री निवास घेरने की योजना स्थगित की गई। इस अवसर पर पोखन लाल पाल, विजय चंद्राकर, डा. जयलाल देवांगन, दया नेवारे, भानूप्रताप धीवर, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, पल्लवी गांगुली, शशिकला देवांगन, ऋतु गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
एचबीएन कंपनी राजधानी सहित प्रदेशभर के सैकड़ों लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कराया गया है। करीब सालभर पहले कंपनी लोगों से रुपए जमा कराने के बाद अचानक फरार हो गई। इसके बाद कंपनी के संचालकों और स्थानीय एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। कंपनी के संचालक अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इसी से आक्रोशित सैकड़ों निवेशकों ने राजधानी के बूढ़ापारा धरना स्थल पर प्रदर्शन किया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Suresh says
Meri policy 2014 me matured ho gai abhi tak paise nahi mile or ek check bhi bounce ho gaya