HBN के डायरेक्टर को छूट देने के मामले में ASI राजपूत निलंबित
रायपुर। चिटफंड कंपनी एचबीएन के डायरेक्टर हरमंदर सिंह शरण को छूट देने के मामले में विशेष अनुसंधान सेल में पदस्थ एएसआई ललन सिंह राजपूत को आईजी जीपी सिंह के निर्देश पर सेल की प्रभारी एडिशनल एसपी श्वेता सिन्हा ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे राजपूत लाइन में अटैच रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक सौ करोड़ रुपए की ठगी के मामले में आरोपी बनाए गए चिटफंड कंपनी एचबीएन के डायरेक्टर हरमंदर सिंह शरण की दिल्ली में गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर विशेष अनुसंधान सेल में पदस्थ एएसआई ललन सिंह राजपूत को दिल्ली भेजकर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड लेकर रायपुर लाने के निर्देश दिए गए थे।
जहां एएसआई राजपूत ने आरोपी को लाने दिल्ली कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड तो प्राप्त कर ली, लेकिन कार्रवाई करने में गंभीर लापरवाही बरती, जिसका लाभ उठाते हुए आरोपी ने मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर दिल्ली हाईकोर्ट से सशर्त जमानत ले ली थी।
आईजी जीपी सिंह ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज एएसआई को निलंबित कर दिया गया।
सीएसपी भट्ट करेंगे शिकायतों की जांचः
एएसपी श्वेता सिन्हा ने बताया कि एचबीएन कंपनी की जांच में लापरवाही व कार्य निर्वहन अच्छे से नहीं करने के कारण एएसआई राजपूत को निलंबित किया गया है।
एएसआई के खिलाफ मिली शिकायतों की प्रारंभिक जांच सीएसपी सिविल लाइन राकेश भट्ट करेंगे। राजपूत को धोखाधड़ी के चार प्रकरणों की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी, जो अब उससे ले ली गई है। एचबीएन कंपनी की जांच अब एसआई विनोद वर्मा करेंगे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply