HBN के फरार डायरेक्टर की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
रायपुर। करोड़ों की ठगी के मामले में रायपुर पुलिस की गिरफ्त से दूर चिटफंड कंपनी एचबीएन के डायरेक्टर हरमिंदर सिंह शरण की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की तैयारी राजधानी पुलिस ने शुरू कर दी है।
जालसाज शरण के दिल्ली के अस्पताल से कथित रूप से फरार होने की घटना पर फिलहाल आला अफसरों ने चुप्पी साध ली है। उनका कहना है कि ऐसी कोई जानकारी हमें नहीं है। इस संबंध में पता किया जाएगा।
विशेष अनुसंधान सेल की प्रभारी एडिशनल एसपी श्वेता सिन्हा ने नईदुनिया को बताया कि एचबीएन कंपनी के डायरेक्टर हरमिंदर सिंह शरण को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा। उसके देश छोड़कर भागने की आशंका को ध्यान में रखकर दोबारा लुक आउट सर्कुलर जारी किया जा चुका है।
कानून के विशेषज्ञों से उसकी संपत्ति कुर्क करने के संबंध में सलाह ली जा रही है। आईजी को इसका प्रस्ताव भी भेजा गया है। उसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील भी की जाएगी। हाईकोर्ट से जारी आदेश के बाद भी उसने यहां सरेंडर नहीं किया और मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर हाजिरी माफी का आवेदन लगाया जिस पर कोर्ट ने आपत्ति की और कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की विवेचना में देरी हो रही है।
गौरतलब है कि हरमिंदर सिंह को 24 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट से चीन भागने की तैयारी कर रहा था। तब से वह दिल्ली जेल से स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देकर अस्पताल में भर्ती हो गया था।
अब अस्पताल से कथित रूप से उसके फरार होने की खबर आई है, जिसकी पुष्टि करने से अफसर बच रहे हैं। दो दिन पहले ही टाटीबंध निवासी राजेंद्रगिरी गोस्वामी की शिकायत पर हरमिंदर सिंह शरण समेत एचबीएन कंपनी के डायरेक्टर अमनदीप सिंह शरण, जसवीर कौर, मंजीत कौर, दलजीत सिंह, सुखदेव ढिल्लन, राजीव कुमार, उषा रानी तोमर, राकेश तोमर तथा अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का एक नया केस कायम किया गया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply