HBN के साथ PACL के खिलाफ भी खुलेगा मोर्चा, 18 फरवरी को धरना
रायपुर. HBN कंपनी के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 फरवरी को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स बूढ़ातालाब में धरना दिया जायेगा जबकि PACL कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी जारी है.
छग पिछड़ा वर्ग विकास संगठन के बैनर तले एचबीएन कंपनी के निवेशक और एजेंट एकजुट हो चुके हैं. इनके अलावा अपने साथ राज्य के अन्य हिस्सों के भी एचबीएन पीड़ितों को जोड़ने का प्रयास जारी है.
18 फरवरी को आयोजित महाधरने में राज्यभर से पीड़ितों को बुलाया जा रहा है, जो बाऊंस चेक लेकर आयेंगे और पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करके डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने की मांग की जायेगी. संगठन की एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी गई.
इधर खबर है कि पीएसीएल ने भी अपने निवेशकों को दो साल से भुगतान करना बंद कर दिया है. इस कंपनी के पीड़ितों को एकजुट किया जा रहा है. जल्द ही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी.
जमापंजी का इंतजार करते हो चुकी मौत
खबर है कि अधिक ब्याज और कम समय में रकम दोगुना करने स्कीम चलाने वाली इन कंपनियों के झांसे में आये निवेशकों को अब रकम वापस नहीं मिल रही है. इन कंपनियों के लिये एजेंट का काम करने वाले युवा बेरोजगार भी अब जमाकर्ताओं के गुस्से का शिकार हो रहे हैं जबकि कंपनी में ब्रांच मैनेजर, क्लर्क जैसे काम करने वाले कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.
कई जमाकर्ताओं की मौत जमापूंजी का इंतजार करते-करते हो चुकी है. ऐसे लोगों के आश्रितों की सूची भी तैयार की जा चुकी है ताकि कंपनी के प्रमुख लोगों के खिलाफ पृथक से आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जा सके.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply