क्या आपको पता है नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग मे क्या अंतर होता है। अगर नही………….. तो आइए जानने कि कोशिश करते हैं………. सामान्य व्यापार यानी कि ट्रेडिशनल मार्केटिंग जो हम आज तक करतें आएं है, उपभोक्ताओ को सामान खरीदने के आलावा और किसी भी वस्तु से मतलब नही होता है।
अक्सर नेटवर्क मार्केटिंग मे उपभोक्ता बाज़ार जाता है, वस्तु पंसद करके उनका भुगतान करके चला जाता है। उपभोक्ता को इस बात से कोई मतलब नही होता है कि, वह सामान जो उसने पसंद किया है वह उस तक कैसे पहुंचेगी, तथा उस वस्तु के लिए कितना भुगतान किया गया है। लेकिन क्या आपको है, वही सामान उपभोक्ता तक पहुंचने के लिए कारखाने से तैयार होकर होलसैलर, फिर डिस्ट्रीब्यूटर से होते हुए दुकानदार तक पहुंचती है, उसके बाद उपभोक्ताओ को उपलब्ध होती है।
निर्माता से दुकानदार तक का सफर
सामान्य तौर पर एक वस्तु उपभोक्ता तक पहुचने के पहले निर्माता से लेकर दुकानदार तक का सफर पूरा करती है और इस सफर के दौरान उसकी योग्यताए गुण और उपयोगिता में तो कोई सुधर नहीं होता लेकिन उसकी कीमत में वृद्धि अवश्य हो जाती है! इस सफर के आलावा वस्तु के प्रचार पर भी वहुत खर्चा किया जाता है जिसका भार उपभोगता को उठाना पड़ता है!
इन्ही खर्चो को वापस प्राप्त करने का सिस्टम ही नेटवर्क मार्केटिंग है! इसके साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग मे व्यापार करने वाला हर व्यक्ति सीधे निर्माता से जुड जाता है। जिसके चलते उपभोक्ता सामान पर लगे अधिभार से तो बचता ही है, सामान की गुणवत्ता भी बरकारार रहती है।
एक व्यक्ति के कारण जितने लोग निर्माता से जुड़ते है, वही उसी व्यक्ति का नेटवर्क कहलाता है और उस नेटवर्क में जितने प्रोडक्ट्स उपयोग में लाया जाता है वही उस नेटवर्क का व्यवसाय या टर्नओवर भी माना जाता है।
इसी टर्नओवर के आधार पर कमीशन तय होती है। यह सत्य है की उपभोक्ता जो कीमत वस्तु के लिये अदा करता है उसमे से 60 प्रतिशत उन बिचोलो का होता है जो वस्तु और निर्माता के बीच कड़ी का काम करते है! नेटवर्क मार्केटिंग में उत्पादित वस्तु क्रेता तक पहुंचाने की जवाबदेही निर्माता की ही होती है। एंव उपभोक्ता उपयोग के आधार पर वस्तु को अपने दायरे में फैलता है और इस प्रक्रिया से लाभ अर्जित करता है ! अत यह 60 प्रतिशत उन लोगो में बांट दिया जाता है जो वस्तु के उपयोग में मदत करते है! बस कुछ इसी को कहते है नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
digitalskillsvalley says
nice article for traditional marketing thanks a lot…