यू तो नौकरी सभी करतें है, लेकिन क्या सभी लोग अपनी उस 9 से 5 वाली ड्यूटी से खुश है। जवाब है नही, अधिकांश लोग ऐसी नौकरी से संतुष्ट नही है, तो इस मंहगाई भरे दौर मे ऐसा क्या करें, जिससे पैसा तो अच्छा मिलने के साथ साथ मन कि संतुष्टि भी मिले। इतना ही नही अपने मन मुताबिक समय देकर पूर्ण आजादी के साथ काम कर सकें।
तो उसके लिए एक रास्ता हैै, वो है नेटवर्क मार्केटिंग/ मल्टी लेवल मार्केटिंग का। लेकिन इसमे भी एक समस्या है, वो है पुर्ण रूप से सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव करना। कैसे करें सही नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव यह सवाल हमारे ज़हन मे सर्वप्रथम उठता है…….. तो आइए जानते हैं कैसे सही कंपनी का चयन कर सकतें है।
किसी भी कंपनी का चुनाव करने से पहले इन बातो को अवश्य अमल मे लाऐं
- जिस भी कंपनी को आप अपना बहुमुल्य समय देकर अपने सुनहरे भविष्य का सपना संजोय बैठे है, वह कंपनी अपने फील्ड मे तर्जुबेकार व कम से कम 5 साल से ठीक प्रकार से काम कर रही हो। साथ ही उस कंपनी का मार्केट मे अपना एक नाम भी हो।
- कंपनी में जब आप पैसा दें तों उसके बदलें में अपनी ज़रूरत के अनुसार प्रॉडक्ट या सर्विस चुनने का अधिकार आपको होना चाहिए तथा प्रॉडक्ट या सर्विस का दाम भी मार्केट के हिसाब से वाजिब होना चाहिए ।
- आपको उस बिजनेस को शुरुआत करने या लगातार करते रहने के लिए किसी भी तरह की किट, पैकेज सालाना रिन्यूयल आदि के लिए मजबूर नही किया जाना चाहिए।
- कंपनी सिर्फ़ ऑनलाइन ही नहीं होनी चाहिए बल्कि आपके नज़दीक कंपनी का कोई ना कोई आॅफिस ज़रूर होना चाहिए, जिससे की कोई भी ज़रूरत, सुझाव या शिकायत होने पर आप कंपनी तक आसानी से जा सकें।
- किसी भी कार्य में कामयाबी पाने के लिए उस कार्य का सही ज्ञान होना अति आवश्यक है, उस कंपनी के पास अपने कार्य को करने की शिक्षा देने के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए ।
- कंपनी के पास एक परिवार में हर रोज़ इस्तेमाल हो सकने वालें कम से कम 50 प्रोडक्ट की एक बड़ी श्रंखला होनी चाहिए, जिससे की आप या आपके आने वालें ग्राहक या पार्ट्नर, साथी अपनी ही कंपनी के ज़्यादा से ज़्यादा प्रोडक्ट हर महीने इस्तेमाल करके मार्केट की बजाए अपनी बिक्री को बढ़ा कर अपनी आमदनी को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ा सकें।
यह बिजनेस रातों रात आपको कामयाब बनाने की कोई जादुई छड़ी नही है, इस बिजनेस में भी कामयाब होने के लिए दूसरे बिजनेस या नौकरी की तरह लगातार काम करते हुए 1 साल या उससे अधिक का समय लग सकता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Sunil says
Aap direct selling me work karana chahate hai ya kar rahe hai ya kisi bhi prakar ki jankari ke liye aap hamase bat kar sakate hai. aap berojgar ho sakate lekin business na kar sake aisa nahi ho sakata hai.
9506885746
Sunil (U.P.)
Kailash chhetri says
Sir main v zindagi me Kuch karna chahata hoon madad kijye plz
ankit kumar says
Smart value company government se register hai ya nhi
BHARAT says
MLM ME IMC KIS number per hai
Muveen says
Sir jo bhi quality aapne upar likhi hain un sabko Vestige poora karti hai,
No Registration Fees
No Purchase Pressure
Own Manufacturing Unit In Baddi (Himachal Pradesh)
Own Head Office in Delhi
Branch Office in Every City of India
Already Working in Nepal and Dubai
IDA Member..
for more details please call or whatsapp at 9971748099