लाइफ मे सफलता की बुलंदियो को छुने की धारणा तो हर व्यकित के मन में होती है लेकिन मन की पुरी उसी व्यकित की होती है जो किस्मत से ज्यादा कड़ी मेहनत पर विश्वास रखता है और खुदा भी उसी बंदे का साथ देता है जो परिश्रम करना जानता हो, और परिश्रम करता भी हो। हां यह भी कहना गलत नही होगा की फिल्ड चाहे जो भी हो जब तक आपका कोई टारगैट ( लक्ष्य ) तय नही होगा तब तक मेहनत करना व्यर्थ करने के समान होगा क्योंकी जब तक आपको यह भी नही पता की आपकी मंजिल कहां पर है और आपको कहां जाना है, इसलिए लक्ष्य का होना अतिआवश्यक है। खासकर जब आप मल्टी-लेवल मार्केटिंग मे डील या कार्य करते है, तो आपका उद्देश्य स्पष्ट एवं व्यवहार सही होना चाहिए। आइए जानते हैं की एक सफल मार्केटर की सफलता का क्या है राज ?
अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी
यदि आप एम एल एम मे व्यापार करते हैं, तो आपको अपने काम के प्रति हर दिन सचेत रहना होगा और इसके साथ साथ ग्राहको के प्रति अच्छा व्यावाहार व सोच भी हमेशा साकारत्मक होनी चाहिए । तभी आप लोगो को अपनी ओर कनवेंस कर सकते हो। मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के रूप में आप पर कंपनी की साख बढ़ाने व उसे कायम रखने की जिम्मेदारी होती है इसलिए एक गलत कदम आपका करियर चौपट कर सकता है। हालांकि मार्केटिंग फील्ड में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो सफलता पाने के लिए दिन-रात अपने टारगेट को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत तो करते हैं, लेकिन अपने वास्तविक टारगेट को पूरा करने में उनसे अक्सर चूक हो जाती है। इसलिए अपना दिया हुआ काम कल पर ना टाले और स्वंय पर विश्वास रखे।
काम को पैशन बनाऐं मजबूरी नही
काम कोई भी हो अगर आप वह काम अपना पैशन समझ कर करेंगे तो उसमे आपको आंनद तो मिलेगा ही साथ मे सफलता भी निश्चित ही आपसे हाथ मिलाऐगी। इसलिए काम चाहे छोटा हो या फिर बडा उसको खुद पर हावी न होने दें। हर दिन काम के प्रति एक नया जोश भरा हो। जहां तक मार्केटिंग जॉब की बात है, तो यह जॉब आपसे शत-प्रतिशत पैशन की मांग करती है। क्योंकि पैशन से ही आपके वास्तविक वर्क-स्टाइल के बारे में पता चलता है।
आत्मविशवास है जरुरी
व्यापार चाहे जो भी हो आत्मविश्वास का होना बेहत जरुरी है। आपको हर हाल में न केवल खुद पर, बल्कि अपने क्लाइंट पर भी पूरा भरोसा होना चाहिए। ज्ञात रहे, आत्मविश्वास ही है, जिसे सफलता की कुंजी कहा जाता है। जरूरी नहीं है कि स्थितियां हमेशा आपके अनुकूल ही हों विपरीत भी हो सकती है। लेकिन आप को हमेशा खुद पर आत्मविश्वास रखना ही होगा तब जाकर सफलता आपके कदमो मे होगी।
नाकारत्मक सोच से बचें
अपको कभी अपने मन मे कभी नाकारत्मक विचार नही पालना चाहिए, स्थिति चाहे जैसी भी हो साकारत्मक सोच आपको हर आने वाले संकट से लडनेमे शक्ति देती है। यह भी कथन सत् है कि हम जैसा सोचते हैं, हमारे काम में भी वही सोच दिखने लगती है। अब आप यदि निगेटिव सोचेंगे, तो न आप अपनी जॉब से लगाव रख पाएंगे और न आपका टारगेट पूरा हो पाऐगा, इसलिए कभी निगेटिव सोच को अपने भीतर न पलने दें।
नऐ बदलाव के लिए रहे तैयार
एमएलएम एक ऐसी फिल्ड है जहां हर समय एक नया बदलाव देखने को मिलता है। अपने काम मे नऐ नऐ प्लान को शामिल करना, हर दिन एक नई सोच नई विचार धारणाऐं बनाना। क्योंकि यहां आपका पहला मकसद होता है क्लाइंट को संतुष्ट करना और ज्यादा-से-ज्यादा क्लाइंट्स जोडना। इसलिए जब भी लगे कि अमुक तकनीक में बदलाव की जरूरत है, तो आपको तत्काल उस तकनीक को अपना लेना चाहिए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply